• होम
  • देश-प्रदेश
  • बड़ा खुलासा! 22 अरब रुपये खर्च कर चुनाव जीती BJP, मोदी-शाह के दल की दौलत देख दिमाग हिल जाएगा

बड़ा खुलासा! 22 अरब रुपये खर्च कर चुनाव जीती BJP, मोदी-शाह के दल की दौलत देख दिमाग हिल जाएगा

ADR रिपोर्ट के मुताबिक, 2023-24 में बीजेपी को सबसे ज्यादा चंदा मिला है। आइए देखते हैं कि किस दल का कितना चंदा मिला है और उसने कितना खर्च किया है...

JP Nadda-Money-Rahul Gandhi
  • February 17, 2025 10:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली। साल 2023-24 की एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की रिपोर्ट आ गई है। सोमवार को जारी हुई इस रिपोर्ट में राष्ट्रीय दलों को मिले चंदे का ब्यौरा है। रिपोर्ट के मुताबिक, 2023-24 में बीजेपी को सबसे ज्यादा चंदा मिला है। आइए देखते हैं कि किस दल का कितना चंदा मिला है और उसने कितना खर्च किया है…

बीजेपी

भारतीय जनता पार्टी (BJP) को वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान 4340 करोड़ रुपये चंदा मिला है। वहीं उसका खर्च 2211 करोड़ रुपये मिला है।

कांग्रेस

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) की बात करें तो उसे 2023-24 के दौरान 1225 करोड़ रुपये चंदा मिला है, जबकि उसका खर्च 1025 करोड़ रुपये रहा है।

सीपीआई (एम)

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) जिसे हम CPI-M के नाम से जानते हैं उसे साल 2023-24 के दौरान 167 करोड़ रुपये चंदा मिला है। वहीं उसका खर्च 127 करोड़ रुपये रहा है।

बसपा

बहुजन समाज पार्टी (BSP) की बात करें तो उसे वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान 64 करोड़ रुपये चंदा मिला है। जबकि उसका खर्च 43 करोड़ रुपये रहा है।

AAP

आम आदमी पार्टी (आप) को साल 2023-24 के दौरान 22 करोड़ रुपये चंदा मिला है। वहीं उसका खर्च 34 करोड़ रुपये रहा है।

NPP

पूर्वोत्तर की नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) को 2023-24 के दौरान 0.224 करोड़ रुपये चंदे के रूप में मिला है। वहीं उसका खर्च 1.139 करोड़ रुपये रहा है।

यह भी पढ़ें-

लो हो गया फैसला! ये नेता बनेगा दिल्ली का अगला CM, नाम सुनकर घबरा उठे केजरीवाल

Tags

bjp news