नई दिल्ली। 7 जून से पांच दिवसीय टेस्ट मैच भारत को खेलना है. ये टेस्ट मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल है, जो कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है. इस बड़े मैच से पहले टीम इंडिया के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. दरअसल एक चोटिल खिलाड़ी वर्ल्ड टेस्ट फाइनल टेस्ट मैच से ठीक पहले पूरी तरह ठीक हो गया है.
भारतीय टीम को डब्लूटीसी का फाइनल मुकाबला लंदन के द ओवल मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है. पांच दिवसीय टेस्ट मैच की शुरुआत 7 जून से होगा. भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल इस फाइनल मुकाबले से ठीक पहले पूरी तरह ठीक हो गए हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल की समाप्ती हो चुकी है. आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी संभालने वाले और भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल अब पूरी तरह से फिट हो गए हैं. उन्होंने लंदन में अपनी सफल सर्जरी कराई थी और अब बैसाखी से चलना शुरू कर दिया है. हालांकि केएल राहुल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय टीम के साथ नहीं जुड़ पाएंगे. लेकिन राहत की खबर ये है कि ये आगामी आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप से पहले पूरी तरह से फिट हो जाएंगे.