भोपाल. Bhopal Lok Sabha Election Results 2019: आम चुनाव 2019 का आरंभ बहुत जल्द होने वाला है. देश के सभी सियासी दलों में इस आम चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गयी है. ऐसे में अगर रुख करें साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव के बारे में तो मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल लोकसभा सीट पर भाजपा के प्रत्याशी आलोक संजर ने धमाकेदार जीत हासिल की थी. आलोक संजर ने कांग्रेस के उम्मीदवार प्रकाश मांगीलाल शर्मा, आम आदमी पार्टी की महिला कैंडिडेट रचना ढींगरा, बसपा के प्रत्याशी सुनील बोरसे और सपा की उम्मीदवार शीबा मलिक को करारी मात दी थी. बीजेपी के प्रत्याशी आलोक संजर की भोपाल लोकसभा सीट पर जीत इतनी बड़ी थी कि उनके सामने बाकी सभी कैंडिडेट कुछ खास नहीं कर पाये थे.
- साल 2014 में भोपाल लोकसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या को देखें तो वह 19 लाख 57 हजार 241 थी. वहीं इस लोकसभा सीट पर चुनावी दंगल के लिए 28 उम्मीदवारों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया था.
- जिसमें से बीजेपी के प्रत्याशी आलोक संजर ने शानदार जीत हासिल की. आलोक संजर ने 7 लाख 14 हजार 178 वोटों की मदद से धांसू जीत दर्ज की थी. तो वहीं इस चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार मांगीलाल शर्मा ने दूसरे पायदान पर रहते हुए 3 लाख 43 हजार 482 वोट प्राप्त किए.
- भोपाल लोकसभा सीट पर अन्य और राजनीतिक दल कुछ खास नहीं कर पाये जिसके आधार पर आम आदमी पार्टी की कैंडिडेट रचना ढींगरा को 21 हजार 298 मिले. बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार सुनील बोरसे को 10 हजार 151 और सपा की प्रत्याशी शीबा मलिक को 5 हजार 742 ही मिल सके.
- इसके अलावा भोपाल लोकसभा सीट के नतीजों को प्रतिशत के तहत देखें तो उसमें बीजेपी को सबसे ज्यादा 63.19 प्रतिशत वोट प्राप्त हुए. तो वहीं कांग्रेस को 30.39 फीसदी वोट मिले.
- इसके साथ आप पार्टी को 1.88 फीसदी वोट मिले. तो वहीं बसपा 0.90 फीसदी वोट और सपा 0.51 प्रतिशत वोटो पर ही सिमट गयी.