September 8, 2024
  • होम
  • Bharat Jodo Yatra : बिना मास्क के दिखे Rahul Gandhi-Robert Vadra, भीड़ पर भी सवाल

Bharat Jodo Yatra : बिना मास्क के दिखे Rahul Gandhi-Robert Vadra, भीड़ पर भी सवाल

  • WRITTEN BY: Riya Kumari
  • LAST UPDATED : December 24, 2022, 5:06 pm IST

नई दिल्ली : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा अब दिल्ली पहुंच गई है. कड़ाके की ठंड के बीच राहुल गांधी की ये यात्रा दिल्ली में जबरदस्त भीड़ पैदा कर रही है. इस दौरान उनके साथ सोनिया गांधी और रोबर्ट वाड्रा भी दिखाई दे रहे यहीं. इसी बीच जो तस्वीर सामने आ रही है उसे लेकर भाजपा भी सक्रिय हो गई है.

जहां यात्रा का नेतृत्व करने वाले राहुल गांधी और रोबर्ट वाड्रा बिना किसी मास्क के दिखाई दे रहे हैं. बता दें, सरकार पहले ही राहुल गांधी की यात्रा को लेकर एडवाइज़री जारी कर चुकी है. इसी बीच राहुल गांधी की ये तस्वीर ने भाजपा को मौका दे दिया है कि वह उन्हें घेरे. कोरोना के वापस आने की आहट के बीच राहुल गांधी की इस यात्रा को लेकर भाजपा उन्हें घेरती नज़र आ रही है. इस मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी राहुल गांधी पर वार किया है.

 

अनुराग ठाकुर ने किया वार

भारत जोड़ो यात्रा एक महीने से ज्यादा समय से चल रही थी। कौन इससे जुड़ रहा था इससे हमें कोई मतलब नहीं था। अगर एक बार फिर दुनियाभर में कोविड का संकट आया है और भारत सरकार ने उचित कदम उठाए हैं तो इसका कांग्रेस पार्टी विरोध क्यों कर रही है।अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि क्या जनता और देश के हित में किसी निर्णय को कांग्रेस कभी स्वीकार नहीं करेगी? क्या गांधी परिवार की जिद्द के आगे पूरा देश नतमस्तक हो जाएगा।

लगा भारी जाम

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इस समय दिल्ली पहुंची है. इस यात्रा के दिल्ली में प्रवेश करने से भारी भीड़ का भी दिल्ली आगमन हुआ है. राहुल गांधी की इस यात्रा से बदरपुर बॉर्डर से लेकर लाल किले तक यादयात प्रभावित हो गया है. जहां आवाजाही में दिल्ली वासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच प्रशासन ने दिल्ली वासियों को सड़कों से कम से कम गुजरने और सार्वजनिक परिवहन का अधिक से अधिक इस्तेमाल करने का अनुरोध किया है.

तवांग: हमारे वीर जवानों ने की जमकर पिटाई…अपनी सीमा की ओर भागते नजर आए चीनी सैनिक, देखें वीडियो

TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने सरकार पर साधा निशाना, आंकड़े ग‍िना कर पूछा- ‘असली पप्पू’ कौन है?

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन