October 5, 2024
Delhi में 'भारत जोड़ो यात्रा' का असर, जगह-जगह लगा जाम

Delhi में 'भारत जोड़ो यात्रा' का असर, जगह-जगह लगा जाम

  • WRITTEN BY: Riya Kumari
  • LAST UPDATED : December 24, 2022, 4:49 pm IST
  • Google News

नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इस समय दिल्ली पहुंची है. इस यात्रा के दिल्ली में प्रवेश करने से भारी भीड़ का भी दिल्ली आगमन हुआ है. राहुल गांधी की इस यात्रा से बदरपुर बॉर्डर से लेकर लाल किले तक यादयात प्रभावित हो गया है. जहां आवाजाही में दिल्ली वासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच प्रशासन ने दिल्ली वासियों को सड़कों से कम से कम गुजरने और सार्वजनिक परिवहन का अधिक से अधिक इस्तेमाल करने का अनुरोध किया है.

इन इलाकों में लगा जाम

इसके बाद भी दिल्ली के अधिकांश इलाकों में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का असर देखने को मिल रहा है. शनिवार को यात्रा की वजह से मध्य दिल्ली के कई इलाकों में भारी ट्राफिक देखा गया. जहां यात्रा मथुरा रोड, इंडिया गेट और आईटीओ के रास्ते लाल किले की ओर बढ़ी. पैदल यात्रियों और वाहनों के यात्रा में शामिल होने की वजह से सड़कें पूरी तरह से भर गई हैं. इसके अलावा दिल्ली के दक्षिणी इलाकों में भी भारी ट्राफिक देखने को मिल रहा है. इस बीच कई वीडियोज़ भी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे हैं. इन वीडियोज़ में भारी भीड़ को भारत जोड़ो यात्रा का हिस्सा बने देखा जा सकता है लेकिन इसी बीच भरी ट्राफिक भी दिखाई दे रहा है.

 

लाल किले पर होगी जनसभा

भारत जोड़ो यात्रा आज शाम करीब 4.30 बजे लाल किले पर पहुंचेगी। लाल किले पर कांग्रेस की एक जनसभा होगी, जिसमें राहुल गांधी भाषण देंगे। इस यात्रा में बड़ी संख्या में पैदल यात्री और गाड़ियां शामिल हो रही है, इसके मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस ने लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है।

मास्क पहनकर आने का निर्देश

गौरतलब है कि दिल्ली कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा में भाग लेने वाले अपने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं को मास्क पहनकर आने का निर्देश जारी किया है। कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने कहा है कि उनकी पार्टी सरकार की ओर से जारी सभी प्रोटोकॉल का पालन करेगी। रमेश ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी कोरोना को लेकर राजनीति कर रही है। वो भारत जोड़ो यात्रा को बदनाम करने की कोशिश कर रही है।

तवांग: हमारे वीर जवानों ने की जमकर पिटाई…अपनी सीमा की ओर भागते नजर आए चीनी सैनिक, देखें वीडियो

TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने सरकार पर साधा निशाना, आंकड़े ग‍िना कर पूछा- ‘असली पप्पू’ कौन है?

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन