September 11, 2024
  • होम
  • बांग्लादेशी उपद्रवियों ने पाकिस्तान पर जीत वाली 1971 की ऐतिहासिक मूर्ति तोड़ी, शशि थरूर बोले 'ये दुखद है'…

बांग्लादेशी उपद्रवियों ने पाकिस्तान पर जीत वाली 1971 की ऐतिहासिक मूर्ति तोड़ी, शशि थरूर बोले 'ये दुखद है'…

  • WRITTEN BY: Neha Singh
  • LAST UPDATED : August 12, 2024, 10:42 am IST

नई दिल्ली। बांग्लादेश इस समय संकट से जूझ रहा है। पड़ोसी देश को उपद्रवियों ने तहस-नहस कर दिया है। प्रदर्शनकारी ये तक भूल गये है कि वह विरोध के नाम पर अपनी ही संपत्ति और संस्कृति को नुकसान पहुंचा रहे हैं। उन्होंने 1971 में पाकिस्तान की जीत वाली ऐतिहासिक मूर्ति को तोड़ दिया है। कांग्रेस नेता शशि थरूर ने आज इस पर एक पोस्ट शेयर कर दुश जताया है।

भारत विरोधी उपद्रवियों ने नष्ट की मूर्ति

शशि थरूर ने आज एक्स पोस्ट में कहा कि बांग्लादेश की आजादी की याद में बनाई गई एक प्रतिमा को “भारत विरोधी उपद्रवियों” ने नष्ट कर दिया है। थरूर ने टूटी हुई प्रतिमा की एक तस्वीर साझा की, जिसमें 1971 के युद्ध के बाद पाकिस्तान के आत्मसमर्पण के क्षण को दर्शाया गया है। सांसद ने कहा, “मुजीबनगर में 1971 के शहीद स्मारक परिसर में स्थित प्रतिमाओं को भारत विरोधी उपद्रवियों द्वारा नष्ट किए जाने की ऐसी तस्वीरें देखकर दुख हुआ।” उन्होंने कहा, “यह भारतीय सांस्कृतिक केंद्र, मंदिरों और कई स्थानों पर हिंदू घरों पर अपमानजनक हमलों के बाद हुआ है।

शशि थरूर ने नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली नई सरकार से कानून और व्यवस्था बहाल करने के लिए तत्काल कदम उठाने का आग्रह किया।

क्या है मूर्ति की खासियत

1971 के युद्ध ने न केवल बांग्लादेश को आजाद कराया बल्कि पाकिस्तान को भी करारा झटका दिया। प्रतिमा में पाकिस्तानी सेना के मेजर जनरल आमिर अब्दुल्ला खान नियाज़ी द्वारा भारतीय सेना और बांग्लादेश की मुक्ति वाहिनी के समक्ष ‘आत्मसमर्पण के दस्तावेज’ पर हस्ताक्षर किए जाने को दर्शाया गया है। मेजर जनरल नियाज़ी ने अपने 93,000 सैनिकों के साथ भारत की पूर्वी कमान के तत्कालीन जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल जगजीत सिंह अरोड़ा के सामने आत्मसमर्पण किया था। यह द्वितीय विश्व युद्ध के बाद सबसे बड़ा सैन्य आत्मसमर्पण था।

ये भी पढ़ेः-बांग्लादेशी, बांग्लादेशी… लोगों के दिमाग में घुसा ये शब्द, इस वजह से हो रहा है जुल्म, मासूम बन रहे है इसका शिकार

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन