September 11, 2024
  • होम
  • PM मोदी की लालकिले से चेतावानी सुन सहमा बांग्लादेश! हिंदुओं की रक्षा के लिए उठाया ये कदम

PM मोदी की लालकिले से चेतावानी सुन सहमा बांग्लादेश! हिंदुओं की रक्षा के लिए उठाया ये कदम

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : August 15, 2024, 4:03 pm IST

नई दिल्ली: पड़ोसी देश बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के पतन के बाद अल्पसंख्यक हिंदू समाज पर हमले जारी हैं. भारत इसे लेकर कई बार बांग्लादेश के समक्ष अपनी चिंता जाहिर कर चुका है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए आवाज उठाई. उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में बांग्लादेश से कहा कि वहां के हिंदू अल्पसंख्यक समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित होनी चाहिए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से क्या कहा?

प्रधानमंत्री मोदी ने लालकिले से कहा कि जो कुछ बांग्लादेश में हुआ है, उसे लेकर एक पड़ोसी होने के नाते हमारी चिंता होना स्वाभाविक है. पीएम ने कहा कि मैं आशा करता हूं कि जल्द ही वहां के हालात सामान्य हो जाएंगे. 140 करोड़ देशवासियों की भी यही चिंता है कि बांग्लादेश के हिंदू, अल्पसंख्यक समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित होनी चाहिए.

PM की स्पीच के बाद बांग्लादेश ने उठाया ये कदम

बता दें कि पीएम मोदी की लाल किले से स्पीच के बाद बांग्लादेश ने अल्पसंख्यक हिंदुओं की रक्षा के लिए बड़ा कदम उठाया है. बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने हिंदुओं पर हुए हमलों की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया है. यह कमेटी बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए सारे हमलों की जांच करेगी. इसके बाद अपनी रिपोर्ट अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस को सौंपेगी.

यह भी पढ़ें-

पाकिस्तान में भी बांग्लादेश की तरह होगा विद्रोह, iTV सर्वे में लोग बोले- POK छीनने का सही वक्त

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन