September 11, 2024
  • होम
  • Balasore Train Accident: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ट्रेन हादसे पर जताया दुःख, जाने क्या कहा

Balasore Train Accident: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ट्रेन हादसे पर जताया दुःख, जाने क्या कहा

भुवनेश्वर। कल यानी 2 जून की शाम को हुए भीषण ट्रेन हादसे ने सबको डरा के रख दिया है। देश के हर राज्य से नेता-मंत्री अपने अपने स्तर पर इसके लिए कुछ करने की कोशिश भी कर रहे हैं। इसी के चलते महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी मृतकों और घायलों के लिए दुःख जताया।

देवेंद्र फडणवीस ने ये कहा

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री फडणवीस ने मृतकों और घायलों के लिए अपना दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि ओडिशा रेल दुर्घटना में जिनकी मृत्यु हुई है उनके परिवारों के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं। हम प्रार्थना करते हैं कि उनके परिवारों को ये दुख सहन करने की शक्ति दें। जो लोग अभी भी जख्मी है उन्हें स्वास्थ्य लाभ मिले इसकी भी हम कामना करते हैं।

एक ही पटरी पर ट्रेनों की आने की वजह

दो ट्रेन एक ही पटरी पर एक ही समय में आने के दो कारण हो सकते हैं। या तो तकनीकी खराबी या फिर किसी की लापरवाही। ओडिशा में हुए इस हादसे की वजह अभी तक तकनिकी खराबी ही मानी जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सिग्नल के खराबी के चलते दोनों ट्रेनें एक ही समय पर एक ही पटरी पर आ गईं।

 

 

 

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन