September 11, 2024
  • होम
  • पंजाब पहुंचे बागेश्वर धाम के बाबा धीरेन्द्र शास्त्री; पठानकोट में कहेंगे भागवत कथा

पंजाब पहुंचे बागेश्वर धाम के बाबा धीरेन्द्र शास्त्री; पठानकोट में कहेंगे भागवत कथा

  • WRITTEN BY: Sachin Kumar
  • LAST UPDATED : October 21, 2023, 4:26 pm IST

नई दिल्लीः बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेन्द्र शास्त्री शनिवार को पंजाब के अमृतसर पहुंचे। पिली पगड़ी पहने धीरेन्द्र ने स्वर्ण मंदिर में माथा टेका और कड़ाह प्रसाद की देग करवाई। बाबा ने कहा कि मैंने आज पगड़ी पहनी है, यह पंजाब की परम्परा है। मुझे पंजाब आकर बहुत अच्छा लगा।

श्री हरमंदिर साहिब में हुए नतमस्तक

अमृतसर पहुंचने के बाद धीरेन्द्र शास्त्री ने श्री हरमंदिर साहिब में माथा टेका। बाबा ने यहां श्री गुरु ग्रंथ साहिब के लिए एक सुंदर रुमाला साहिब भी भेंट किया। शास्त्री इस दौरान पिली पगड़ी पहने हुए थे। उन्होंने कहा कि उन्हें पंजाब आकर बहुत अच्छा लगा।

इस दौरान सूचना अधिकारी अमृतपाल सिंह और रणधीर सिंह ने सिख इतिहास के बारे में बाबा को बताया। इसके अलावा वहां गायक इंद्रजीत सिंह निक्कू भी मौजूद थे।

स्वर्ण मंदिर के बाद धीरेन्द्र श्री दुर्ग्याणा मंदिर भी माथा टेकने के लिए गए।

भागवत कथा के लिए आए पंजाब

बागेश्वर बाबा ने बताया कि वह पंजाब के पठानकोट में तीन दिन के भागवत कथा के लिए आए हैं। 21 से 23 अक्टूबर तक ये कथा चलेगी। आज शाम 4 बजे से बागेश्वर धाम सरकार के ऑफिसियल चैनल पर कथा का लाइव प्रसारण किया जाएगा।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन