लखनऊ। माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। इस बीच यूपी पुलिस ने शाइस्ता को माफिया घोषित कर दिया है। पुलिस ने अपनी एफआईआर में शाइस्ता को माफिया अपराधी बताया है। इसके साथ ही एफआईआर में लिखा गया है कि शाइस्ता अपने साथ शूटर भी रखती है। पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड में नामजद आरोपी और पांच लाख रुपये के इनामी बदमाश साबिर को शाइस्ता परवीन का खास शूटर बताया है।
असद के दोस्त के घर पर रुकी थी
पुलिस ने बताया है कि शाइस्ता परवीन अपने बेटे असद के दोस्त आतिन जाफिर के घर पर रुकी थी। आतिन के घर में छापेमारी करने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी। पुलिस के मुताबिक, 15 अप्रैल को अतीक अहमद की हत्या के बाद शाइस्ता उसके जनाजे में शामिल होना चाहती थी, इसीलिए वो 16 अप्रैल को आतिन जफर के घर पर रुकी हुई थी।
माफियाओं की सूची में डाला जाएगा
प्रयागराज पुलिस ने 2 मई को आतिन जाफिर को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पुलिस ने अपनी तरफ से उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की। इस FIR में पुलिस ने शाइस्ता परवीन को अपराधी बताया है। साथ ही यह भी लिखा है कि शाइस्ता और उनके शूटरों को आतिन ने पनाह दी थी। 5 लाख के इनामी अपराधी साबिर को पुलिस ने शाइस्ता का खास शूटर बताया है। अब पुलिस शाइस्ता को माफियाओं की सूची में डालने की तैयारी कर रही है।
Atiq Murder: शाइस्ता परवीन को लेकर बड़ा खुलासा, अतीक के जनाजे में चोरी-छिपे शामिल हुई थी लेडी डॉन