Uttar Pradesh Election 2022
उत्तरप्रदेश . Uttar Pradesh Election 2022 देश के पांच राज्यों में चुनाव को लेकर गेहमागहमी का माहौल है, आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर से काफी अहम है. इसी कारण से सभी राजनीतिक पार्टियां इस चुनाव में अपनी पूरी ताकत लगा रही और अपने पार्टी के बड़े-बड़े नेताओं को प्रचार-प्रसार के लिए मैदान पर उतार रही हैं. आज इसी कड़ी में कांग्रेस ने उत्तप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की हैं. इस लिस्ट में पार्टी के तमाम बड़े नेताओं को रखा गया हैं, जिनमें सोनिया गाँधी, राहुल गाँधी, प्रियंका गाँधी और अन्य कई बड़े नेताओं के नाम शामिल हैं.
वहीँ भारतीय जनता पार्टी ने आज दिल्ली में आगामी चुनाव के लिए सीट वितरण को लेकर एक अहम बैठक बुलाई है. ऐसा माना जा रहा है कि पार्टी आज उत्तप्रदेश के लिए गठबंधन वाली पार्टियों के साथ फाइनल सीट वितरण पर चर्चा कर सकती है और उम्मीदवारों के नाम सामने रख सकती हैं. उत्तराखंड में भी बीजेपी और कांग्रेस ने अभी दूसरी सूची जारी नहीं की हैं, उम्मीद है कि पार्टी आज यहां चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती हैं.