गुवाहाटी: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने 15 अगस्त के मौके पर हिंदुओं को लेकर बड़ा बयान दिया है. स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराने के बाद सीएम हिमंत ने कहा कि असम राज्य का भविष्य सुरक्षित नही हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में हिंदुओं और मुसलमानों के बीच जनसंख्या का संतुलन बहुत तेजी से खत्म हो रहा है.
हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि असम के मूल निवासी अब डिफेंसिव मोड में हैं. राज्य के 12-13 जिलों में हिंदू अब अल्पसंख्यक हो गए हैं. सीएम हिमंत ने कहा कि हमारे लिए असम का भविष्य सुरक्षित नहीं है. पूरे राज्य में हिंदुओं और मुस्लिमों के बीच जनसंख्या का संतुलन घट रहा है. 2021 में असम में मुस्लिम आबादी 41 प्रतिशत हो गई है. वहीं हिंदू घटक 57 फीसदी पर पहुंच गए हैं.
मुख्यमंत्री हिमंत ने कहा कि 12-13 जिलों में हमारी यानी हिंदुओं की संख्या बहुत कम हो गई है. हम वहां पर अल्पसंख्यक हो गए हैं. अगर राज्य में मजबूत सरकार नहीं होगी तो फिर मूल निवासियों को हर वक्त खतरा महसूस होगा. सीएम ने कहा कि मैं कोई सूरज की रोशनी तो हूं नहीं. लेकिन मैं अपनी आखिरी सांस तक यहां के मूल निवासियों के हितों की रक्षा के खड़ा रहूंगा.
असम के मुख्यमंत्री बोले- हमारा सपना… टाटा सेमीकंडक्टर प्लांट का काम शुरू, मिलेंगी हजारों नौकरियां