नई दिल्ली: आतंक के हैदराबाद कनेक्शन वाले बयान को लेकर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी भड़क गए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी मुसलमानों को आतंकवादियों की तरह देखती है. दरअसल हाल ही में नियुक्त किए गए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किशन रेड्डी ने न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में कहा था कि देश में एक ऐसी जगह है जहां आतंकवाद को बढ़ावा मिल रहा है. बेंगलुरु हो या भोपाल अगर किसी भी तरह की आतंकी घटना होती है तो उसकी जड़ें कहीं ना कहीं हैदराबाद से मिलती हैं.
राज्य पुलिस या एनआईए हर दो-तीन महीने में हैदाराबाद से आतंकवादियों को गिरफ्तार करती है. कृष्ण रेड्डी के बड़ान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने किशन रेड्डी के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए सवाल पूछा कि पिछले पांच सालों में एनआईए, आईबी, रॉ या सीबीआई ने लिखित में ये बात कही है कि हैदराबाद आतंक के लिए सेफ जोन है?
उन्होंने कहा कि ऐसे बयान मंत्री को शोभा नहीं देते हैं लेकिन हम उनके मुंह से निकले इस बयान को हम स्वीकार करते हैं क्योंकि वो जब भी किसी मुसलमान को देखते हैं तो उसे आतंकी ही समझते हैं. हम उसे सुधार नहीं सकते. ओवैसी ने आगे कहा कि बीजेपी हैदराबाद के विकास से जलती है. हैदराबाद में शांति है. यहां हर धार्मिक कार्य शांति और सौहार्द के साथ संपन्न होता है. बेंगलुरु के बाद हैदराबाद दूसरा सबसे बड़ा सॉफ्टवेयर हब है. बीजेपी तेलंगाना और आंध्र प्रदेश से इतना जलती क्यों है? वो तेलंगाना को बढ़ते हुए क्यों नहीं देखना चाहते?
ओवैसी ने शुक्रवार को कहा था कि मुसलमान अपने धर्म को मानने और मस्जिद जाने के लिए पूरी तरह स्वतंत्र हैं. उन्हें बीजेपी के सत्ता में वापस आने से घबराना नहीं चाहिए क्योंकि इस देश का संविधान हर नागरिक को अपने-अपने धर्म को मानने की आजादी देता है. इस बीच खबर है कि गृहमंत्री ्अमित शाह ने किशन रेड्डी को आगे से इस तरह का कोई बयान ना देने को कहा है.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,गूगल प्लस, ट्विटर पर और डाउनलोड करें Inkhabar Android Hindi News App
Leave a Reply