लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस की STF टीम इस समय प्रदेश भर के सभी माफियाओं का सफाया करने में लगी है. जहां बीते दिनों अतीक के गैंग के कई सदस्यों को मार गिराने के बाद STF की टीम ने अनिल दुजाना को भी एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. गुरुवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के खूंखार गैंगस्टर अनिल दुजाना की STF टीम के साथ मुठभेड़ में मौत हो गई. गुरुवार को हुए इस एनकाउंटर के बाद अब सवाल उठता है कि अब अगला कौन? दरअसल गौतमबुद्धनगर में अभी भी ऐसे छह गैंगस्टर हैं जिनकी तलाश में यूपी पुलिस ख़ाक छान रही है. आइए जानते हैं क्या हैं इनके नाम.
गौतमबुद्धनगर में बचे अब ये छह गैंगस्टर
1. सुंदर भाटी:
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सुंदर भाटी अपराध की दुनिया में बड़ा नाम रखता है जिसकी दुश्मनी दुजाना से भी थी. इतना ही नहीं अतीक अशरफ हत्याकांड से भी भाटी का नाम जुड़ा था.
2. अनिल भाटी:
सुंदर भाटी का भतीजा है और अब सुंदर गैंग को सक्रिय रूप से देखने वाला गैंगस्टर अनिल भाटी दिल्ली की जेल में बंद है. लेकिन सुंदर के बाद यही पश्चिमी उत्तर प्रदेश का साम्राज्य संभालेगा.
3. सिंहराज भाटी:
कुख्यात सुंदर भाटी का भतीजा जिसने सुंदर के साथ मिलकर अपराध की दुनिया में बड़ा नाम कमाया है.
4. अमित कसाना:
पश्चिमी यूपी की जरायम की दुनिया का बड़ा नाम अमित कसाना नब्बे के दशक में हुए अपने ही मामा नरेश भाटी की हत्या का जिम्मेदार है. यह भी फिलहाल दिल्ली की जेल में बंद है.
5. रणदीप भाटी
कुख्यात सरगना नरेश भाटी का छोटा भाई गैंगस्टर है जो आज जनपद का बड़ा गैंगस्टर है और कई गिरोह के साथ इसके गुर्गों के संबंध हैं.
6. मनोज उर्फ आसे
जरायम की दुनिया का यह सबसे नया गैंगस्टर है जो यह ग्रेटर नोएडा के इमलिया गांव से है. अभी मनोज फरार चल रहा है.
Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर पहलवानों और पुलिस में झड़प, विनेश फोगाट के छलके आंसू
Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर धरना फिर शानदार होटल में खाना, बजरंग पूनिया को देनी पड़ी सफाई