अमरावती: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी के खिलाफ विवादित बयान देना टीडीपी नेता बंडारू सत्यनारायण को भारी पड़ गया है. गुंटूर पुलिस ने मंगलावर सुबह तेलुगू देशम पार्टी के वरिष्ठ नेता को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने सत्यनारायण को अनाकापल्ली जिले के वेनेलापलेम गांव में स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया है.
मुख्यमंत्री के खिलाफ की थी अपमानजक टिप्पणी
बता दें कि कौशल विकास घोटाला मामले में पूर्व मुख्यमंत्री और टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू को रिमांड पर लिए जाने को लेकर बंडारू सत्यनारायण ने सीएम जगन के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी. इसके बाद अरुंडेलपेट सब इंस्पेक्टर टी.नागराज की शिकायत पर गुंटूर पुलिस ने रविवार को मूर्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया था. सत्यनारायण मूर्ति पर आरोप है कि उन्होंने बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया था, जिसमें सीएम जगन मोहन रेड्डी के खिलाफ अपमानजक टिप्पणी की गई थी.
वीडियो के माध्यम से अशांति फैलाने का आरोप
सत्यनारायण के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत में कहा गया है कि उन्होंने वीडियो के जरिए अशांति फैलाने और राजनीतिक पार्टियों के बीच दरार पैदा करने का प्रयास किया है. इस शिकायत के आधार पर गुंटूर पुलिस मूर्ति के घर पर पहुंची और उन्हें उनका वारंट दिया. इसके बाद पुलिस ने पूर्व मंत्री को गिरफ्तार कर लिया.
समर्थकों की वजह से पहले नहीं हो पाई थी गिरफ्तारी
इससे पहले रविवार को भी पुलिस सत्यनारायण मूर्ति को गिरफ्तार करने उनके आवास पर आई थी. जिसकी खबर सुन मूर्ति के आवास के बाहर बड़ी संख्या में उनके समर्थक इकट्ठा हो गए. उन्होंने टीडीपी नेता के समर्थन में नारेबाजी करना शुरु कर दिया. इस दौरान जब पुलिस ने कार्रवाई की तो समर्थकों ने अपना विरोध और तेज कर दिया. इसके बाद पुलिस और सत्यनारायण मूर्ति के समर्थकों के बीच हल्की झड़प और तीखी नोंकझोक भी हुई. इस वजह से पुलिस रविवार रात को मूर्ति को गिरफ्तार नहीं कर पाई. इसके बाद मंगवार सुबह उन्हें गिरफ्तार किया गया.