नई दिल्लीः महिंद्रा समुदाय के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने रविवार को आईआईटी बॉम्बे के छात्रों द्वारा बनाई गई दुनिया की पहली फोल्डेबल डायमंड ई-बाइक की सवारी की। ई- बाइक का नाम हॉर्नबैक एक्स 1 है और इसे हॉर्नबैक साइकिल नामक स्टार्टअप कंपनी ने बनाया है।
आनंद महिंद्रा इस ई- बाइक की सवारी से काफी ज्यादा प्रभावित हुए हैं और साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा हैं , कि यह अन्य फोल्डेबल बाइक्स की तुलना में 35 प्रतिशत काफी सुविधाजनक है। यह पहली एसी ई-बाइक है, जिसे फोल्ड करने के बाद उठाना नहीं पड़ता है।आनंद महिंद्रा ने यह भी कहा कि उन्होंने स्टार्टअप में निवेश किया था।
बता दें कि बिजनेस टाइकून ने फुल साइज व्हील्स के साथ पहली फोल्डेबल डायमंड ई-बाइक डिजाइन करने के लिए स्टार्टअप की तारिफें भी की। उन्होंने कहा कि, “आईआईटी बॉम्बे के एक समूह ने हमें फिर से गौरवयुक्त करा दिया है। आईआईटी बॉम्बे के एक समूह ने दुनिया में पूर्ण आकार के पहियों के साथ पहली फोल्डेबल डायमंड फ्रेम ई-बाइक बनाई है। यह बाइक को न केवल अन्य फोल्डेबल बाइक की तुलना में तकरीब़न 35% अधिक कुशल बनाता है, बल्कि यह बाइक को मध्यम गति से अधिक पर स्थिर भी बनाता है।
हॉर्नबैक के कार्यालय परिसर में हर तरफ घूमने के लिए मैंने अपना खुद का हॉर्नबैक एक्स 1 लिया था। बता दें कि आनंद महिंद्रा ने अपनी फोल्डेबल बाइक को सफर के बाद फोल्ड किया और फिर उसे अपनी गाड़ी की डिक्की में रख कर घर ले गए। हॉर्नबैक अमेजनअमेज़न के साथ-साथ फ्लिपकार्ट पर भी असानी ले उपलब्ध है।”
15 किलोग्राम है हॉर्नबैक के ई-बाइक का वजन
हॉर्नबैक एक्स1में 250 वॉट की मोटर और 36 वोल्ट की बैटरी दी गई है। यह ई- बाइक एक बार चार्ज करने के बाद तकरीब़न 70 किमी तक की यात्रा कर सकती है और इसकी टॉप स्पीड 25 किमी प्रति घंटा है। बाइक भी काफी हल्की है, तथा इस बाइक का वजन केवल 15 किलोग्राम है। इसे कोई भी बहुत आसानी से मोड़ और खोल भी सकता है ।