नई दिल्ली, Punjab Election Result 2022 पंजाब की सुनम सीट से आम आदमी पार्टी के अमन अरोड़ा अब भरी बहुमत लेते जीत गए हैं. उन्होंने कुल 75061 वोटों से सीट अपने नाम की.
आप के नाम कुल 90 सीटें सामने इसके अलावा कांग्रेस के 15 सीटें सामने आ रही है. वहीँ अकाली दल के खाते में 7 सीटें आने की खबर है. वहीं अन्य के कहते में केवल 1 सीट ही आ पाई है. बीजेपी की बात करें तो यहां केवल 4 सीटों भाजपा का बोलबाला रहा.
साल 2022 में हो रहे पांच राज्यों के चुनावों में उत्तरप्रदेश के बाद पंजाब के नतीजों पर सभी की नज़र तिकी हुई है. इसके पीछे कई कारण हैं. इस किसान आंदोलन, कांग्रेस की अंदरूनी उठापटक से लेकर आम आदमी पार्टी के पंजाब में जमते पैरों ने पंजाब की सियासी भट्टी को इस साल काफी गर्म रखा.
चुनाव परिणाम देखें | LIVE