प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका दौरे पर हैं, जहां वह आज व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे। पीएम मोदी चौथे ऐसे विदेशी नेता हैं, जिन्हें व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात का अवसर मिला है। कहा जा रहा है कि इस मुलाकात में दोनों देशों के बीच व्यापार, रक्षा, ऊर्जा और रणनीतिक साझेदारी जैसे विषयों पर चर्चा हो सकती है.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका दौरे पर हैं, जहां वह आज व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे। इस महत्वपूर्ण द्विपक्षीय वार्ता पर दुनिया भर की नजरें टिकी हैं। कहा जा रहा है दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात कई अहम मुद्दों पर सहयोग बढ़ाने का रास्ता खोल सकती है. लेकिन कैसे आइए जानते है.
बता दें इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा और जॉर्डन के सुल्तान के बाद पीएम मोदी चौथे ऐसे विदेशी नेता हैं, जिन्हें व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात का अवसर मिला है। इससे पहले 2017 में दोनों नेताओं की पहली मुलाकात हुई थी, जिसके बाद उनके रिश्ते लगातार मजबूत हुए हैं। 2019 में टेक्सास में आयोजित ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में दोनों नेताओं की दोस्ती की झलक दुनियाभर के लोगों को देखने को मिली थी.
कहा जा रहा है कि इस मुलाकात में दोनों देशों के बीच व्यापार, रक्षा, ऊर्जा और रणनीतिक साझेदारी जैसे विषयों पर चर्चा हो सकती है.
ये भी पढ़ें: राज्यसभा में पेश हुई वक्फ बोर्ड पर JPC रिपोर्ट, विपक्ष ने किया हंगामा, बोले हम नहीं मानते