अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में अवैध संबंध के शक में एक फौजी की हत्या कर दी गई। थाना टप्पल इलाके के गांव रसूलपुर में दिवाली की छुट्टी पर आए सेना के जवान गांव के ही कुछ लोगों ने गोली मारकर एक फौजी की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि अवैध संबंध से नाराज ग्रामीणों ने फौजी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
बता दें कि हत्या की ये घटना बीते रविवार रात की है। छुट्टी पर आया फौजी घर से दवाई लेने के लिए दोस्त के साथ बाजार निकला था। उसी वक्त रास्ते में घात लगाकर बैठे लोगों ने उसकी गाड़ी पर ताबड़तोड़ गोलिया बरसा दी, जिससे फौजी की मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि मृतक फौजी बीकन कुमार के गांव के ही विजय पाल की पत्नी के साथ अवैध संबंध थे। पुलिस का मानना है कि अवैध संबंध की वजह से ही फौजी की हत्या की गई है। सेना के जवान को गोली मारे जाने की सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, पीड़ित परिवार की तहरीर पर 5 लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज कर लिया गया है।
अलीगढ़ पुलिस ने कहा है कि मृतक फौजी के पिता जगत सिंह द्वारा अपनी तहरीर में हत्या का कारण प्रेम-प्रसंग बताया है। पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर 3 नामजद आरोपियों को गिरफ्तारकर लिया है। दो आरोपी अभी फरार है, पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव