Thursday, March 16, 2023

2019 में गठबंधन टूटने के बाद अखिलेश ने पहली बार मायावती पर साधा निशाना, कही ये बात

उत्तर प्रदेश:

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजनीति में विपक्षी दलों के बीच जंग शुरू हो गई। दो प्रमुख विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी एक दूसरे पर हमलावर है। इस बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बसपा प्रमुख मायावती पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि बसपा प्रमुख इस वक्त अपनी ही जेल में कैद हैं, उनका जेलर दिल्ली में बैठा है।

बीजेपी के इशारे पर चलती हैं

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मायावती पर निशाना साधते हुए कहा कि बहुजन समाज पार्टी वही काम करती है जो बीजेपी उनसे करने के लिए कहती है। अखिलेश ने कहा कि अगर 2017 के विधानसभा चुनाव में और 2022 के चुनाव में बसपा ने बीजेपी की मदद नहीं की होती तो उनकी सरकार कभी नहीं बनती। आप उनके फैसलों को देख लीजिए, राष्ट्रपति चुनाव, आजमगढ़ लोकसभा सीट का उपचुनाव हर जगह उन्होंने बीजेपी का समर्थन किया है।

मायावती का टारगेट सपा है

सपा प्रमुख ने आगे कहा कि मायावती का टारगेट बीजेपी नहीं समाजवादी पार्टी है। सपा के उम्मीदवारों को हराने के लिए ही वो अपना उम्मीदवार उतारती है। अखिलेश ने कहा कि बसपा प्रमुख अपनी एक बनाई हुई जेल में बंद हैं और उनका जेलर दिल्ली में बैठा हुआ है।

पहली बार बोले अखिलेश यादव

बता दें कि, 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद बसपा के साथ गठबंधन टूटने के बाद पहली बार अखिलेश यादव ने मायावती पर निशाना साधा है। 2019 में मायावती ने अखिलेश यादव पर बहुत आरोप लगाए थे। लेकिन अखिलेश यादव ने उनके खिलाफ कभी नहीं बोला था। कई मौकों पर जब मीडिया ने सपा प्रमुख से मायावती को लेकर सवाल किया तो वो हर बार मुस्कुराकर बातों को टाल जाते थे।

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Latest news