लखनऊ: लोकसभा चुनाव में यूपी में निराशाजनक प्रदर्शन और अयोध्या (फैजाबाद) सीट पर मिली हार बीजेपी नेताओं को पच नहीं रही है. बीजेपी की इस दुखती नस पर सपा प्रमुख अखिलेश खूब हाथ रख रहे हैं. वे बीजेपी के अयोध्या हार वाले जख्म पर नमक छिड़कने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं. इस बीच उन्होंने एक ऐसा फैसला लिया है, जिससे भाजपा नेताओं को जख्म फिर से ताजा होने वाला है.
बता दें कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने अयोध्या (फैजाबाद) सीट से सांसद अवधेश प्रसाद को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. उन्हें अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट का प्रभारी बनाया है. बता दें कि अवधेश पहले इसी सीट से विधायक थे. जून में सांसद बनने के बाद उन्होंने विधायकी से इस्तीफा दे दिया था.
अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट, जहां पर कुछ दिनों बाद उपचुनाव होना है वो सपा सांसद अवधेश प्रसाद का गढ़ है. अवधेश यहां से कई बार विधायक रह चुके हैं. 2012 में इस सीट से जीतकर अवधेश राज्य की सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री बने थे. हालांकि, 2017 के चुनाव में उन्हें हार झेलनी पड़ी. बीजेपी के गोरखनाथ बाबा ने उन्हें मात दी थी. लेकिन इसके बाद 2022 में उन्होंने जबरदस्त वापसी की और अपनी सीट फिर से जीत ली. इसके बाद 2024 के लोकसभा चुनाव में फैजाबाद सीट से वे सांसद बने.
संसद में राहुल-अखिलेश से अकेले भिड़े अनुराग ठाकुर, दोनों को गजब धोया, Video