• होम
  • देश-प्रदेश
  • ससुर अशोक सिद्धार्थ की वजह से हुई आकाश आनंद की BSP से छुट्टी, मायावती ने लगाए गंभीर आरोप

ससुर अशोक सिद्धार्थ की वजह से हुई आकाश आनंद की BSP से छुट्टी, मायावती ने लगाए गंभीर आरोप

बता दें कि आकाश आनंद की बसपा से छुट्टी होने की वजह उनके ससुर अशोक सिद्धार्थ बने हैं। मायावती ने रविवार को कहा कि अशोक सिद्धार्थ को हमने पार्टी और मूवमेंट के हित में बाहर का रास्ता दिखा दिया है। अशोक ने...

Akash Anand-Mayawati
  • March 2, 2025 11:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 weeks ago

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (BSP) की प्रमुख मायावती ने एक बार फिर से अपने भतीजे आकाश आनंद से पार्टी की सभी जिम्मेदारियां छीन ली हैं। रविवार-2 मार्च को बसपा के कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग में मायावती ने आकाश आनंद को पद से हटाने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि अब वो जीते-जी किसी भी व्यक्ति को अपना उत्तराधिकारी घोषित नहीं करेंगी।

ससुर की वजह से हुई आकाश की छुट्टी

बता दें कि आकाश आनंद की बसपा से छुट्टी होने की वजह उनके ससुर अशोक सिद्धार्थ बने हैं। मायावती ने रविवार को कहा कि अशोक सिद्धार्थ को हमने पार्टी और मूवमेंट के हित में बाहर का रास्ता दिखा दिया है। अशोक ने यूपी समेत पूरे देश में बसपा को गुटों में बांटा और पार्टी को कमजोर करने की कोशिश है।

मायावती ने कहा कि जहां तक आकाश आनंद की बात है, तो यह बात सभी को पता है कि उनकी (आकाश) शादी अशोक सिद्धार्थ की बेटी से हुई है। अब जब अशोक सिद्धार्थ को बसपा से बाहर कर दिया गया है तो फिर यह देखना जरूरी है कि उनकी बेटी पर उनके विचारों का कितना ज्यादा असर पड़ता है और फिर वो आकाश आनंद को कितना ज्यादा प्रभावित करती हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए पार्टी के हित में हमने आकाश आनंद को सभी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया है।

दो नए नेशनल को-ऑर्डिनेटर बनाए

मायावती ने रविवार को दो नए नेशनल को-ऑर्डिनेटर बनाने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि आनंद कुमार और रामजी गौतम अब बसपा के नेशनल को-ऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी संभालेंगे। बता दें कि आनंद कुमार मायावती के भाई और आकाश आनंद के पिता हैं।

Tags

bsp