नई दिल्ली: ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने वक्फ एक्ट संशोधन के शुभारंभ के लिए गठित संयुक्त संसदीय समिति को लेकर बड़ा फैसला लिया है. AIMPLB की बैठक में JPC की नियुक्ति की गई. पर्सनल लॉ बोर्ड ने शनिवार को मीडिया में यह जानकारी दी.
मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड JPC के साथ बैठक करेगा. इस दौरान बोर्ड बिल के फायदे और नुकसान पर चर्चा करेगा. बिल की उपयोगिता और लाभ पर भी चर्चा होगी. बोर्ड इस बिल का विरोध करेगा. बोर्ड ने विपक्षी दलों और NDA को इस बारे में जानकारी दे दी है.
मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने NDA के सहयोगी दलों से अपील की है. इस दौरान उनसे अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा करने के साथ-साथ अल्पसंख्यकों के लिए आवाज उठाने की अपील की गई है. इसके अलावा बोर्ड ने मुसलमानों से वक्फ संपत्तियों को बचाने के लिए शुक्रवार की नमाज में वक्फ के बारे में जागरूकता पैदा करने को भी कहा है. इतना ही नहीं वक्फ संपत्तियों के दुरुपयोग को रोकने की अपील की गई है.
Also read….