रणवीर अल्लाहबादिया के विवादित बयान पर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है। अब AIMIM के नेता उन पर भड़क गए हैं। उन्होंने कहा- ऐसा तो पश्चीमी सभ्यता में भी नहीं होता।
नई दिल्ली। यू-ट्यूब पर प्रसारित इंडिया गॉट लेटेंट शो शुरुआत के समय से ही अपने डार्क जोकस के लिए चर्चा में बना रहा है। हालही में इस शो पर यूट्यूबर – पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया चीफ गेस्ट बन कर आये थे। उस एपिसोड में माता-पिता को लेकर अश्र्लील जोक्स हुए, जिसे लेकर एआईएमआईएम के नेता वारिस पठान ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि सरकार को जल्द ही अश्र्लील शोज पर ताला लगा देना चाहिए। उन्होंने रणवीर की भी जमकर आलोचना की।
वरिस पठान ने सोशल मीडिया एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए टिप्पणी कि की ये बहुत ही शर्मनाक है ऐसा तो पश्चिमी कल्चर में भी नहीं हो रहा है। इन्होंने अभिव्यक्ति की आजादी की धज्चियां उड़ा दी है। जिस तरह के अपशब्द का इस्तेमाल उसने माता पिता के लिए किया है। यह बहुत ही अपमानजनक है। नंगेपन की हद होती है । सरकार क्या कर रही है कुछ समझ नहीं आता और वही पीएम मोदी ऐसे लोगों को कैसे गले लगा सकते है ।
वारिस पठान ने कहा की ऐसे दो टके के लोगों को गले लगाओगे तो देश का माहौल बिगड़ेगा ही। युवा क्या सोचेंगै। छोटे बच्चों पर क्या असर पड़ेगा और अगर इसको इतना ही फेमस होने का शौक है तो इनको और इनके साथियों को बीच चौराहे पर नंगा करके चप्पलों से मारना चाहिए। तब इनके जहन से अश्र्लीलता का भूत उतरेगा। उसके बाद पठान ने कहा की वहां एक महिला भी बैठी है वो भी आपत्तिजनक बात कर रही है। यह शो अश्र्लील है और इसे पूरी तरीके से बायकॉट करना चाहिए। सरकार को ऐसे शोज पर रोक लगानी चाहिए। महाराष्ट्र में इस शो को लेकर एफआईआर तो आई परंतु ऐसे लोगों को तुरंत गिरफ्तार कर लेना चाहिए। आपको बता दें उन्होंने अपने माता-पिता की इंटीमेट लाइफ के बारे में भद्दी टिप्पणी की थी।
ये भी पढ़ेंः- कांड करके भागे अमानतुल्लाह खान का दिमाग ठिकाने लगाएगी दिल्ली पुलिस, मारी रही ताबड़तोड़ रेड, कभी भी हो सकती है गिरफ़्तारी
राखी सावंत ने पाकिस्तानी मौलवी से निकाह करने से पहले रखी चौंकाने वाली शर्त, अब…