राहुल गांधी के बयान पर अहमद पटेल की बेटी और कांग्रेस नेता मुमताज पटेल ने कहा कि मुझे पार्टी में कोई पद नहीं मिला है. न पीसीसी में, न ही कहीं और. मेरी कोई भूमिका नहीं, इसीलिए मैं दिल्ली में हूं. राहुल गांधी के भाषण से मुझे खुलकर बोलने की हिम्मत मिली है.
नई दिल्ली : कांग्रेस के प्रभावशाली नेता रहे अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल ने राहुल गांधी से कहा है कि पार्टी में कई ऐसे लोग हैं जो अपने निजी स्वार्थ के चलते मेरे जैसे कार्यकर्ताओं को रोकते हैं. इससे पार्टी कमजोर होती है. मुझे उम्मीद है कि राहुल गांधी जमीनी हकीकत को समझेंगे.
मुमताज पटेल ने कहा कि इसीलिए मैं भी हिम्मत के साथ कह रही हूं कि हम भी पार्टी में हैं. हम पार्टी के लिए काम करना चाहते हैं, लेकिन मौका नहीं मिलता. कई ऐसे लोग हैं जो बीजेपी के लिए काम करते हैं. पिछले 30 सालों से सरकार में नहीं हैं, तो उनका काम कैसे चल रहा है. मुझे उम्मीद है कि कुछ बड़ा बदलाव आएगा और आज महिला दिवस पर मैं राहुल गांधी से कहना चाहती हूं कि महिलाओं को मौका दीजिए. अहमद पटेल की बेटी ने कहा कि मुझे लगता है कि राहुल गांधी को अब तक सही फीडबैक नहीं मिला, इसलिए वे कोई कदम नहीं उठा पाए.
आपको बता दें कि आज अहमदाबाद में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि गुजरात में पार्टी में दो तरह के लोग हैं। एक वो जो पार्टी का सम्मान करते हैं, उसकी विचारधारा का पालन करते हैं और दूसरे वो जो बीजेपी के लिए काम करते हैं। ऐसे लोगों को पार्टी से निकाल देना चाहिए। राहुल गांधी ने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी गुजरात के लोगों को रास्ता दिखाने में सक्षम नहीं रही है, इसलिए उसे लोगों का समर्थन नहीं मिल पाया।
यह भी पढ़ें…
अंबानी ने टेलीकॉम सेक्टर में मचा तहलका, इन ऑफर्स में मिलेगा फ्री इंटरनेट
हुंडई की कारों पर बंपर डिस्काउंट, मार्च महीने में ही उठा सकेंगे फायदा