September 11, 2024
  • होम
  • PM Modi Ayodhya Visit: आज अयोध्या में रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, जानें पूरा कार्यक्रम

PM Modi Ayodhya Visit: आज अयोध्या में रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, जानें पूरा कार्यक्रम

  • WRITTEN BY: Arpit Shukla
  • LAST UPDATED : December 30, 2023, 2:40 pm IST

नई दिल्ली। अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले पीएम मोदी शनिवार (30 दिसंबर) को पुनर्विकसित (फिर से विकसित किए गए) रेलवे स्टेशन तथा एक नए हवाई अड्डे का उद्धाघन करने के लिए यहां पहुंचेंगे। अयोध्या में प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत की जोरदार तैयारियां की गई हैं। प्रधानमंत्री मोदी एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भी सम्मिलित होंगे, जहां 15,700 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया जाएगा।

क्या कहा पीएम मोदी ने?

प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा कि भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या में विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास, कनेक्टिविटी में सुधार तथा यहां की समृद्ध विरासत के संरक्षण के लिए हमारी सरकार कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि इसी दिशा में कल नवनिर्मित एयरपोर्ट और पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करूंगा। पीएम ने कहा कि इसके साथ ही कई और विकास परियोजनाओं के लोकार्पण तथा शिलान्यास का भी सौभाग्य मिलेगा, जिनसे अयोध्या और उत्तर प्रदेश समेत देश के कई क्षेत्रों के मेरे परिवारजनों का जीवन आसान होगा।

क्या है कार्यक्रम?

प्रधानमंत्री मोदी सुबह करीब 11.15 बजे अयोध्या रेलवे स्टेशन तथा दोपहर करीब 12.15 बजे नवनिर्मित अयोध्या हवाईअड्डे का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास के लिए एक सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। पीएम मोदी के दौरे के लिए अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के साथ ही शहर को फूलों, भित्ति चित्रों और सजावटी स्तंभों से सजाया गया है।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन