नई दिल्ली। उत्तर भारत और राजधानी दिल्ली लगातार कड़ाके की ठंड की चपेट में है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 21 से 25 जनवरी के बीच उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करने वाली हवाएं चलने की संभावना जताई जा रही है। इसके कारण 21 तारीख के शुरुआती घंटों में पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में बारिश और बर्फबारी रहेगी। मिली जानकरी के मुताबिक, 23 और 25 जनवरी तक इसके और ज्यादा तेज होने के आसार नज़र आ रहे है। इन सब के अलावा 23 और 25 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान सहित उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना है। इसके साथ ही 50 किमी प्रति घंटे की स्पीड से चलने वाली ठंडी हवाएं लोगों की दिक्कतों को और ज़्यादा बढ़ाएंगी। लेकिन , इससे लोगों को प्रदूषण और सूखी ठंड से राहत सकती।
अगर दिल्ली की बात करें तो यहां ठंड से बचने के लिए लोग आग का सहारा ले रहे हैं। जो लोग बेघर है उनको अधिकारियों से ज्यादा मदद नहीं मिलने की शिकायत बार – बार सामने आ रही है। लोगों का कहना है कि दिल्ली सरकार से कोई मदद नहीं मिल रही है और इसलिए वे ठंड से बचे रहने के लिए आग का सहारा लेने को मजबूर हो गई है। बढ़ते कोहरे के कारण सबसे ज्यादा परेशानी यात्रियों को झेलनी पड़ रही है। भारतीय रेलवे ने भी जानकारी देते हुई बताया कि कोहरे के कारण उत्तर रेलवे क्षेत्र में 6 ट्रेनें देरी से चल रही है।
बता दें , मंगलवार को लगातार तीसरे दिन दिल्ली- एनसीआर में वायु प्रदूषण नियंत्रित रहा है और हवा की गुणवत्ता भी ‘खराब’ श्रेणी में बनी रही है । रिपोर्ट के मुताबिक , अगले तीन दिनों में ये ‘खराब’ से ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आ सकती है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी एयर क्वालिटी रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 288 था,जोकि ‘खराब’ श्रेणी में है। मिली रिपोर्ट के मुताबिक , एक दिन पहले सोमवार को एक्यूआइ 270 तक था। यानी 24 घंटे के भीतर इसमें 18 अंकों की वृद्धि दर्ज की गई थी । पीएम 2.5 व पीएम 10 स्तर क्रमश: 130 व 230 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज किया गया है । वहीं दिल्ली के 12 इलाकों की हवा ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रही है ।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्त