Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकियों की बहन बताने के बाद डैमेज कंट्रोल में लगे भाजपा नेता, उनके घर पहुंचकर बताया भारत की बेटी

कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकियों की बहन बताने के बाद डैमेज कंट्रोल में लगे भाजपा नेता, उनके घर पहुंचकर बताया भारत की बेटी

मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए विवादित बयान लेकर बवाल बढ़ता जा रहा है। कांग्रेस ने मंत्री विजय शाह के इस्तीफे की मांग की है। बाद में मामला शांत करने के लिए बीजेपी ने कुछ नेताओं ने उनके घर भेज दिया।

Inkhabar
inkhbar News
  • May 14, 2025 8:01 am Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए विवादित बयान लेकर बवाल बढ़ता जा रहा है। कांग्रेस ने मंत्री विजय शाह के इस्तीफे की मांग की है। बाद में मामला शांत करने के लिए बीजेपी ने कुछ नेताओं ने उनके घर भेज दिया। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा का मैसेज लेकर भाजपा के कई नेता कर्नल सोफिया कुरैशी के घर पहुंचे।

सोफिया को बताया भारत की बेटी

वीडी शर्मा के निर्देश के बाद पूर्व विधायक मानवेंद्र सिंह समेत भाजपा नेताओं ने नौगांव छतरपुर में सोफिया कुरैशी के घर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की और सोफिया को देश की बेटी बताया। मध्य प्रदेश कैबिनेट में मंत्री विजय शाह के बयान से भाजपा हाईकमान काफी नाराज है और विवाद बढ़ने के बाद विजय शाह ने माफी भी मांग ली है। मंगलवार शाम को विजय शाह ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा से मुलाकात कर सफाई भी दी।

कांग्रेस का हल्ला

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने विजय शाह के बयान को गैरजिम्मेदाराना बताया। उन्होंने कहा कि जब पूरा देश एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ सरकार के साथ खड़ा है, तब भाजपा के वरिष्ठ मंत्री ऐसी घृणित बातें कह रहे हैं। एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेना को सलाम करते हैं, वहीं दूसरी तरफ उनकी पार्टी के वरिष्ठ मंत्री कहते हैं कि हमने उनकी बहन को भेजा। यह बयान किसके लिए था? सोफिया कुरैशी आतंकियों की बहन है?

क्या बोले थे विजय शाह

विजय शाह  ने कहा कि उन्होंने हमारे हिंदुओं को नंगा करके मारा और मोदी जी ने उनकी बहन को उनके घर भेजकर उन्हें पीटा। अब मोदी जी उनके कपड़े नहीं उतार सकते इसलिए उन्होंने अपनी बिरादरी की बहन को भेजकर कहा कि तुमने हमारी बहनों को विधवा बनाया है इसलिए तुम्हारी बिरादरी की बहन आएगी और तुम्हें नंगा करके मार डालेगी। तुम अपनी जाति और बिरादरी की बहनों को पाकिस्तान भेजकर देश की इज्जत और सम्मान तथा हमारी बहनों के वैवाहिक सुख का बदला ले सकते हो। सोफिया कुरैशी गईं और उनकी ऐसी तैसी कर दी।