नई दिल्ली: हरियाणा और पंजाब के पॉपुलर ब्रांड वेरका ने भी अब अपने दाम में बढ़ोतरी कर दी है. बता दें, आज (3 फरवरी) ही अमूल ने भी अपने दूध के दाम बढ़ाए हैं. इसके बाद वेरका ने अपने दूध के दामों में इज़ाफ़ा कर दिया है. वेरका के नए दामों के अनुसार अब फूल क्रीम दूध 60 रुपये के बजाय 66 रुपये का मिलेगा. ऐसे में कंपनी ने अपने दूध के दामों में एक लीटर पर 6 रुपए का इज़ाफ़ा किया है.
नार्मल दूध के बढे दाम
इसके साथ ही सामान्य दूध की कीमतों में भी बढ़ोतरी की गई है. लिहाजा अब वेरका कंपनी का नार्मल दूध भी तीन रुपए प्रति लेटर अधिक की कीमत पर मिलेगा. आधा किलो दूध पर भी एक रुपए बताए गए हैं. जबकि एक किलो के पैकेट पर तीन रुपए की बढ़ोतरी की गई है. कंपनी ने दामों में इज़ाफ़ा करने के पीछे चारा महंगा होने का तर्क दिया है.
अमूल ने भी बढ़ाए दाम
आम आदमी को महंगाई का बड़ा झटका लगा है। बजट के तुरंत बाद अमूल ने दूध के दाम में इजाफा कर दिया है। अमूल ने आज एक बयान जारी कर बताया कि दूध के दाम 3 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए गए हैं। बढ़ी हुई कीमतें आज यानी 3 फरवरी से ही लागू हो जाएंगी।
अब इतने पैसे देने होंगे
अमूल ने बताया है कि अब आधा लीटर दूध 27 रुपये का मिलेगा। वहीं, 1 लीटर पैकेट के लिए 54 रुपये देने होंगे। अमूल गोल्ड यानी फुल क्रीम दूध का आधा लीटर का पैकेट अब 33 रुपये में मिलेगा। इसके साथ ही एक लीटर फुल क्रीम दूध के लिए 66 रुपये चुकाने होंगे। अमूल गाय के दूध की एक लीटर की कीमत अब बढ़कर 56 रुपये हो गई है। जबकि भैंस का A2 दूध अब 70 रुपये प्रति लीटर में मिलेगा। दूसरी ओर मदर डेरी भी अब बढे हुए दामों पर ही दूध बेच रही है. मदर डेरी का दूध भी आपको इसी दाम पर मिलेगा.
IND vs AUS: न्यूजीलैंड के बाद अब ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा भारत, जानिए पूरा शेड्यूल
IND vs AUS: गिल नहीं ये खिलाड़ी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कप्तान रोहित का बनेगा ओपनिंग पार्टनर