September 19, 2024
  • होम
  • अडानी का क्या रिश्ता है मोदी से, लोगों ने राहुल से पूछा सवाल, फिर बताया जवाब….

अडानी का क्या रिश्ता है मोदी से, लोगों ने राहुल से पूछा सवाल, फिर बताया जवाब….

  • WRITTEN BY: Zohaib Naseem
  • LAST UPDATED : August 11, 2024, 3:22 pm IST

नई दिल्ली: राहुल गांधी अक्सर सुर्खियों में बने ही रहते हैं. वहीं इस समय भी राहुल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो सांसद में बोल रहे है कि सब जगह आडानी, अडानी…. फिर राहुल ने दिया इसका जवाब.

 

वीडियो हुआ वायरल

 

बता दें कि ये वीडियो बहुत पुरानी है, लेकिन ये अभी जा कर वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते है कि राहुल किस तरह से अडानी का नाम ले रहे हैं. वहीं फिर वो कहते है कि लोगों ने मुझसे पूछा कि अडानी जी की सफलता कैसे हुई और सबसे जरूरी सवाल कि उनका पीएम मोदी के साथ क्या रिश्ता है.

 

 

पोस्टर नहीं प्लीज़

 

आगे उन्होंने इस सवाल का जवाब देते हुए एक तस्वीर दिखाई और कहा कि ये देखिये रिश्ता. उस तस्वीर को देखने के बाद स्पीकर कहते है कि मानिए पोस्टर नहीं प्लीज. इसके बाद राहुल ने कहा कि युवाओं ने हम से पुछा कि ये हो क्या रहा है, हम भी सीखना चाहते है. मोदी जी ने कहा स्टार्टअप करो, हम भी आडानी जी जैसा बनना चाहते हैं.

 

 

ये भी पढ़ें: चाय से शुरू हुई थी सरकार और गाय पर आकर अटक गई, चुपचाप सुनते रहे सांसदों….

 

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन