Monday, March 27, 2023

महाराष्ट्र: 10 जून को अयोध्या जाएंगे आदित्य ठाकरे, शिवसैनिक और युवा सैनिक भी होंगे साथ

महाराष्ट्र:

मुंबई।  महाराष्ट्र की राजनीति में हिंदुत्व की लड़ाई अब और तेज होने वाली है. ठाकरे परिवार में हनुमान चालीसा और लाउडस्पीकर को लेकर छिड़े विवाद के बीच आज शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने मीडिया बात की. राउत ने बताया कि युवासेना अध्यक्ष और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे 10 जून को अयोध्या जाएंगे. इस दौरान उनके साथ पूरे महाराष्ट्र से शिवसैनिक और युवा सैनिक जाएंगे।

अयोध्या जाना राजनीति से प्रेरित नहीं है

संजय राउत ने आगे कहा कि भगवान राम की नगरी अयोध्या जाना कोई राजनीति से प्रेरित नहीं है. हम पूरी श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ अयोध्या जाएंगे. हमारा नाता प्रभु श्री राम के साथ है और हमेशा रहेगा।

मनसे प्रमुख भी 5 जून को जाएंगे अयोध्या

बता दें कि इससे पहले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने ऐलान किया था कि वो 5 जून को अयोध्या दौरे पर जाएंगे. जहां पर वो रामलला के दर्शन करेंगे. गौरतलब है कि राज ठाकरे इस समय महाराष्ट्र की सियासत में लाउडस्पीकर मुद्दे को लेकर काफी सक्रिय है. राज की पार्टी महा नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ता पूरे राज्य में लाउडस्पीकर से होने वाली अजान के विरोध प्रदर्शन कर रहे है और आजान के जवाब में हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे है।

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Latest news