राजस्थान के दोसा में जम्मू-कश्मीर के पूर्व CM फारूक अब्दुल्ला के काफिले की कार का एक्सीडेंट हो गया है। वह काफिले के साथ दिल्ली से अजमेर के लिए निकले थे। ये हादसा शुक्रवार दोपहर 1:45 के आस-पास दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर हुआ।
नई दिल्ली: राजस्थान के दोसा में जम्मू-कश्मीर के पूर्व CM फारूक अब्दुल्ला के काफिले की कार का एक्सीडेंट हो गया है। वह काफिले के साथ दिल्ली से अजमेर के लिए निकले थे। ये हादसा शुक्रवार दोपहर 1:45 के आस-पास दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर हुआ। बताया जा रहा है कि अचानक नीलगाय उनके काफिले की कार के सामने आ गई और ये हादसा हो गया। इस हादसे में एस्कॉर्ट कर रही दिल्ली पुलिस की कार क्षतिग्रस्त हो गई।
जानकारी के अनुसार काफिले की कार के सामने अचानक एक नीलगाय के आने से यह हादसा हो गया। एक नीलगाय अचानक काफिले की कार के सामने आ गई और कार उससे बुरी तरह टकरा गई। इससे एस्कॉर्ट कर रही दिल्ली पुलिस की कार भी हादसे का शिकार हो गई थी। कार में टक्कर लगने से कार के सामने के दोनों एयरबैग खुल गए थे। बताया जा रहा है कि इस हादसे में फारूक अब्दुल्ला सुरक्षित हैं। जिस समय ये हादसा हुआ उस समय वह अजमेर दरगाह जियारत करने के लिए रवाना हुए थे। एस्कॉर्ट कर रही कार सवार दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल पप्पूराम मीणा ने बताया कि दौसा सदर थाना के भांडारेज इंचरचेंज के पास अचानक पेड़ों में से एक नीलगाय ने अचानक काफिले की कार के सामने तेजी से छलांग लगा दी और कार के सामने आ गई।
दौसा डिप्टी एसपी रविप्रकाश शर्मा ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि- हादसे के दौरान काफिले में कुल 5 कारें मौजूद थी। उन्होंने आगे कहा कि पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला की कार सबसे पीछे चल रही थी। नीलगाय सीएम की कार के पीछे चल रही दिल्ली पुलिस की एस्कॉर्ट कार से टकराई थी। इस हादसे में कार का बोनट डैमेज हुआ है। जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के ससुर हैं। हालांकि अब सचिन पायलट और अब्दुल्ला की बेटी सारा के बीच कोई रिश्ता नहीं है। उन दोनों का तलाक हो चुका है। गनीमत ये रही है कि हादसे के दौरान गाड़ी के एयरबैग खुल गए, जिसकी वजह से उसमें सवार पुलिस जवानों की जान बच पाई। दौसा की सदर थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Also Read…