नई दिल्ली. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर से विवादित बयान देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जर्मन तानाशाह एडॉल्फ हिटलर कहा है. उन्होंने मोदी की तुलना जर्मन तानाशाह एडॉल्फ हिटलर से की और कश्मीरी अलगाववादी नेता मसरत आलम के लिए ‘साहब’ शब्द का इस्तेमाल किया. दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘यह बांटने वाली मानसिकता को दर्शाता है.
कांग्रेसी नेता ने कहा कि मसर्ऱत आलम को किन धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है सरकार को ये भी बताना चाहिए. उन्होंने कहा कि मसर्रत के खिलाफ नेशनल सिक्युरिटी एक्ट के तहत कार्रवाई होनी चाहिए. इससे पहले मसर्रत आलम के कश्मीर में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने के बाद आज उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.