• होम
  • देश-प्रदेश
  • राखी बिड़ला की जन्मदिन की पार्टी में हंगामा, गिफ्ट में मिली स्कोर्पियो

राखी बिड़ला की जन्मदिन की पार्टी में हंगामा, गिफ्ट में मिली स्कोर्पियो

नई दिल्ली. आम आदमी के विधायक एक बार फिर से विवादों में हैं. आम आदमी पार्टी की  मंगोलपुरी से विधायक राखी बिड़ला के जन्मदिन की पार्टी में जमकर हंगामा मचा है. दरअसल राखी के जन्मदिन की पार्टी में किराड़ी के विधायक ऋतुराज भी डांस कर रहे थे लेकिन  ऋतुराज के सामने कुछ लोग बैनर लेकर […]

  • April 16, 2015 12:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

नई दिल्ली. आम आदमी के विधायक एक बार फिर से विवादों में हैं. आम आदमी पार्टी की  मंगोलपुरी से विधायक राखी बिड़ला के जन्मदिन की पार्टी में जमकर हंगामा मचा है. दरअसल राखी के जन्मदिन की पार्टी में किराड़ी के विधायक ऋतुराज भी डांस कर रहे थे लेकिन  ऋतुराज के सामने कुछ लोग बैनर लेकर सामने आ गए ये लोग कुछ दिनों से हत्याकांड को लेकर धरने पर बैठे थे. इनको देखकर राखी के भाई और विधायक ऋतुराज में जमकर धक्कामुक्की हुई और मामला मीडिया में आ गया. राखी को एक महंगी गाड़ी स्कोर्पियो मिलने की भी खबर है.  पार्टी ने दोनों विधायकों को तलब कर लिया है. 

Tags