शहीद के पहुंचे सीएम के लिए लगाया एसी-सोफा, बाद में सब उठा ले गए अधिकारी

यूपी में एक बार फिर से ऐसी घटना घटित हुई है जिसने प्रशासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम के हमले में शहीद हुए प्रेम सागर के घर परिजनों से मिलने पहुंचे थे. योगी के दौरे के 24 घंटे पहले प्रशासन ने शहीद के घर को हाइटेक बना दिया.

Advertisement
शहीद के पहुंचे सीएम के लिए लगाया एसी-सोफा, बाद में सब उठा ले गए अधिकारी
  • May 14, 2017 4:47 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
देवरिया : यूपी में एक बार फिर से ऐसी घटना घटित हुई है जिसने प्रशासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम के हमले में शहीद हुए प्रेम सागर के घर परिजनों से मिलने पहुंचे थे. योगी के दौरे के 24 घंटे पहले प्रशासन ने शहीद के घर को हाइटेक बना दिया. जिस कमरे में सीएम परिजन से मिलने वाले थे, उसमें बल्लियां लगाकर एसी लगाया गया था. रातों-रात घर में सोफा-कालीन लाया गया. इतना ही नहीं, तौलिए तक बदल दिए गए. लेकिन सीएम के शहीद के घर से जाने के बाद अधिकारी सारा सामान शहीद के घर से उखाड़कर ले गए.
 
शहीद प्रेम सागर के बेटे ईश्वर चंद्र के अनुसार सीएम योगी के वहां से जाने के बाद उनके घर से सब कुछ हटा लिया गया. सीएम ने शहीद प्रेमसागर के घर पहुंचकर उनके परिजन से मुलाकात करके 4 लाख का चेक और 2 लाख रुपए की एफडी दी थी. बताया जा रहा है कि सीएम योगी के पहुंचने के 24 घंटे पहले से ही शहीद के गांव में अफसरों ने डेरा डाल दिया था. 
 
ईश्वर चंद्र ने बताया कि गुरुवार शाम से ही गांव में अधिकारी आ गए थे. बताया गया कि योगी हमसे मिलने आ रहे हैं. इसके बाद से अधिकारी हमारे घर को व्यवस्थित करने में जुट गए. रात में ही मजदूरों को लगाकर घर के अंदर पेंट भी कर दिया गया. गांव की सड़कें भी रातों-रात चमक गईं. इसके अलावा नालियों को भी साफ किया गया.
 
बता दें कि पाकिस्तानी आर्मी ने 1 मई को एलओसी पर आर्मी-बीएसएफ की पैट्रोलिंग पार्टी पर हमला कर दिया था. इस हमले में 200वीं बटालियन के हेड कॉन्स्टेबल प्रेम सागर और 22 सिख इन्फैंट्री के नायब सूबेदार परमजीत सिंह शहीद हो गए. इतना ही नहीं बीएटी इन जवानों के सिर काट कर ले गई. प्रेम सागर यूपी के और परमजीत पंजाब के रहने वाले थे.

Tags

Advertisement