नई दिल्ली. विदेश राज्य मंत्री वी. के. सिंह के ट्वीट पर राजनीति गरमा गयी है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा है कि वी. के. सिंह अगर अपनी ही सरकार से निराश हैं, तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. तिवारी ने ट्विटर पर भी लिखा कि पाकिस्तान के मुद्दे पर अपनी सरकार के दोहरे रवैये से निराश हैं, तो उन्हें इस्तीफा देना चाहिए. बता दें कि वी. के. सिंह सोमवार को पाकिस्तान दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए थे, जहां पाकिस्तान के राजनयिक, हुर्रियत कांफ्रेंस के नेता और दूसरे अलगाववादी संगठनों के सदस्य भी मौजूद थे. इस कार्यक्रम में शिरकत करने से कई मंत्रियों ने मना कर दिया था. सिंह इसमें शामिल तो हुए लेकिन अपनी नाराज़गी को ट्विटर पर साझा कर दिया.