Advertisement

नेपाल में तबाही, अभी तक 100 लोगों के मारे जाने की खबर

काठमांडू. नेपाल में शनिवार को आए तेज भूकंप के बाद राजधानी काठमांडू के पुराने इलाकों में तबाही का मंजर है. भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.5 मापी गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुराने काठमांडू के हनमनढोका इलाका भूकंप में बुरी तरह तबाह हुआ है. इलाके में कई भवन और इमारतें ढह जाने से मलबे […]

Advertisement
  • April 25, 2015 9:16 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

काठमांडू. नेपाल में शनिवार को आए तेज भूकंप के बाद राजधानी काठमांडू के पुराने इलाकों में तबाही का मंजर है. भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.5 मापी गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुराने काठमांडू के हनमनढोका इलाका भूकंप में बुरी तरह तबाह हुआ है. इलाके में कई भवन और इमारतें ढह जाने से मलबे के नीचे लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। अधिकारियों ने कहा है कि वे स्थिति का आकलन करने की कोशिश कर रहे हैं.

 ट्विटर पर जारी तस्वीरों में कई भवन पूरी तरह तबाह हो चुके हैं और उस स्थान पर मलबे का ढेर है, जहां कभी इमारत हुआ करती थी. एक पक्की सड़क पर खूब लंबी और बड़ी-सी दरार बन गई है. प्रारंभिक खबरों के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.5 मापी गई, जिससे लामजुंग में संचार व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है। भूकंप का केंद्र लामजुंग में पाया गया है.

Tags


Advertisement