Advertisement

बीजेपी के दो नेताओं में रार, एक-दूसरे को धमकी दी

लखनऊ. बीजेपी की उप्र इकाई के दो नेताओं के बीच कथित रूप से प्रेस विज्ञप्ति के मुद्दे पर रार मची हुई है. आलम यहां तक पहुंच चुका है कि वे एक-दूसरे को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. इन दोनों नेताओं के बीच का झगड़ा अब भाजपा के प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल […]

Advertisement
  • April 19, 2015 3:08 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

लखनऊ. बीजेपी की उप्र इकाई के दो नेताओं के बीच कथित रूप से प्रेस विज्ञप्ति के मुद्दे पर रार मची हुई है. आलम यहां तक पहुंच चुका है कि वे एक-दूसरे को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. इन दोनों नेताओं के बीच का झगड़ा अब भाजपा के प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल और प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी और भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर के दरबार में पहुंच चुका है.

हालांकि वाजपेयी ने इस तरह की किसी भी घटना से इंकार किया है, लेकिन भाजपा कार्यालय में इस बात की चर्चा जोरों पर है.यह वाकया उस समय सामने आया है जब भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर खुद प्रदेश के चार दिवसीय दौरे पर हैं. इस तरह का मामला सामने आने के बाद स्वयं ओम माथुर भी सकते में हैं. सूत्र बताते हैं कि भाजपा के दोनों नेताओं के बीच असल झगड़ा प्रेस विज्ञप्ति जारी करने को लेकर है. इन दोनों नेताओं में एक पार्टी का प्रदेश मंत्री है, जबकि दूसरा प्रदेश प्रवक्ता है.
ओम माथुर के प्रवास के दौरान बैठक में ही यह बात संज्ञान में आई कि भाजपा के नेता एक ही दिन में अलग-अलग तरह के प्रेस नोट मीडिया में जारी करते हैं. इस पर उन्होंने भाजपा के इस प्रवक्ता को तलब किया.

Tags


Advertisement