Beauty Tips:अपने चेहरे को ग्लोइंग और खूबसूरत बनाने के लिए लड़का हो या लड़की हर कोई कोशिश करता हैं. लेकिन फिर भी चेहरे से पिंपल्स और दाग धब्बे दूर होने का नाम ही नहीं लेते हैं. अगर आप अपने चेहरे को पिंपल्स, दाग धब्बे से दूर रखना चाहते है तो आप यह घरेलू नुस्खा ट्राई कर सकते हैं. चलिए आज हम आपको कच्चे आम का इस्तेमाल करना सिखाएंगे. आप कच्चे आम का इस्तेमाल करके अपने चेहरे को खूबसूरत बना सकते हैं. आईए जाने इसका इस्तेमाल करने का तरीका
कच्चे आम का फैस पैक बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक कच्चे आम का गूदा कटोरी में निकलना है .फिर उसमें दही को मिलाकर अच्छी तरह से पेस्ट बना लेना है . इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर 15 मिनट के लिए लगाना है .फिर ठंडे पानी से धो लें.अगर आप ऐसा करते हैं . तो आपके चेहरे से पिंपल्स दूर हो जाएंगे
इसके अलावा आप कच्चे आम में शहद का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. आप कच्चे आम के गूदे में थोड़ा सा शहद मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं, उसके बाद साफ पानी से धो लें. जिससे आपके चेहरे पर निखार आएगा और त्वचा टाइट हो जाएगी.आप कच्चे आम के गूदे में बेसन, एलोवेरा जेल और नींबू का रस मिलाकर भी फेस पैक तैयार कर सकते हैं. यह आपकी त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा.
आप इन सभी फेस पैक का इस्तेमाल सप्ताह में एक से दो बार कर सकते है .अगर यह आपकी स्किन पर सूट करती है. तो यह फैस पैक आपकी त्वचा को पोषण देगा और चमकदार बनाने में मदद करेगा. इसके अलावा ये आपके फेस से डेड स्किन को हटाने में भी मदद करता है और त्वचा को टाइट भी करता है.
ये भी पढ़े :Anant Radhika Wedding: 73 की उम्र में रजनीकांत ने लगाये ठुमके, अकेले ही लूट ली महफिल!