September 9, 2024
  • होम
  • गुजरात: जूनागढ़ में दरगाह के अवैध निर्माण को लेकर विरोध, भीड़ ने पुलिस चौकी पर किया पथराव

गुजरात: जूनागढ़ में दरगाह के अवैध निर्माण को लेकर विरोध, भीड़ ने पुलिस चौकी पर किया पथराव

  • WRITTEN BY: Noreen Ahmed
  • LAST UPDATED : June 17, 2023, 8:09 am IST

गांधीनगर: गुजरात के जूनागढ़ में बीती रात अवैध दरगाह को लेकर कई लोगों की गुस्साई भीड़ ने हंगामा मचा दिया है. जूनागढ़ में भीड़ ने अवैध निर्माण के खिलाफ प्रशासन के नोटिस के बाद जमकर विरोध प्रदर्शन किया और पुलिस चौकी पर धावा बोल दिया. इतना ही नहीं भीड़ ने प्रशासन के खिलाफ जमकर पथराव किया. बता दें कि इस घटना में डिप्टी एसपी, महिला पीएसआई और एक पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.

गुस्साई भीड़ ने सैकड़ो गाड़ियां फूंकी

इस हमले में गुस्साई भीड़ ने सैकड़ो गाड़ियां फूंक दी है. इतना ही नहीं भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े और साथ ही लाठीचार्ज करना पड़ा. इस वक्त इलाके में भारी तनाव की स्थिति है. जानकारी के अनुसार भारी संख्या में पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों को तैनात कर दिया गया है.

जानें क्या है पूरा मामला

दरअसल प्रशासन ने जूनागढ़ के उपरकोट एक्सटेंशन में एक दरगाह को लेकर अवैध निर्माण का नोटिस जारी किया था. इसी वजह से इलाके के लोग इसका विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. वहीं गुरुवार और शुक्रवार देर रात यही गुस्सा बेकाबू हो गया और जूनागढ़ में जंग जैसे हालात बन गए. बताया जा रहा है कि जिस दरगाह को हटाए जाने का नोटिस दिया गया था, वो मजेवाड़ी दरवाजे के ठीक सामने स्थित है.

यह भी पढ़ें-

बिहार: नीतीश सरकार में मंत्री बने रत्नेश सदा, राज्यपाल राजेन्द्र आर्लेकर ने दिलाई शपथ

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन