नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्विटर हैंडल से मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान का एक वीडियो शेयर किया है. केजरीवाल ने कैप्शन में लिखा है- आम आदमी पार्टी के रास्ते पर कांग्रेस के साथ अब बीजेपी भी चलने लगी है. उन्होंने आगे लिखा कि ये दोनों पार्टियां आम आदमी पार्टी के घोषणा पत्र का नकल कर रही है. कांग्रेस ने कर्नाटक में AAP की नकल की अब भाजपा मध्यप्रदेश में नकल रही है. उन्होंने आगे लिखा कि जनता का भला होना चाहिए कोई भी पार्टी करे.
आदिवासी संस्कृति की रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 9, 2023
विधानसभा का चुनाव होने में कुछ ही महीने बचे हुए है. इसी के देखते हुए पार्टियों ने जनता को रिझाने के लिए तमाय योजनाओं की शुरूआत कर रही है. इसी क्रम में मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ‘लाडली बहना योजना’ की शुरूआत की. इसकी शरूआत शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर से की. इस योजना के तहत महिलाओं के खाते में प्रति महीने 1-1 हजार रूपया भेजा जाएगा. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इससे महिला सशक्त होंगी और अपनी जरूरतों के पूरा कर सकेंगी.
बीजेपी के नेता AAP के पॉलिटकल ट्रिक्स को रेवड़ी कल्चर कहते थे अब उसी की तरह काम कर रहे है. बीजेपी लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं के खाते में 1-1 हजार रूपया हर महीने भेजे जाएंगे.वहीं कांग्रेस ने भी नारी सम्मान योजना के तहत 1500 रूपये और गैस की टंकी भरवाने के लिए 500 रूपये देने के लिए प्रदेश की जनता से आवेदन भरवा रही है.
कर्नाटक में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में प्रदेश की जनता को 5 गांरटी दी थी. कांग्रेस ने कहा था कि सत्ता में आने के बाद इन वादों को पूरा किया जाएगा. 13 मई को विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए गए जिसमें कांग्रेस को 135 सीटों पर जीत दर्ज की. कांग्रेस ने जो प्रदेश की जनता से वादे किए थे उसके धीरे-धीरे लागू कर रही है. इसी योजना की तर्ज पर कांग्रेस ने राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में कई योजनाओं लागू करने का वादा कर रही है. अब देखने ये है कि इन राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को कितना फायदा मिलता है.