Facebook Twitter Friday Motivational Quotes in Hindi: फ्राइडे आते- आते ऑफिस में काम करने वाला इंसान थक सा जाता है. वह चाहता है कि वीकेंड पर कुछ नया किया जाए, जिससे वह रिफ्रेश महसूस करे. लेकिन वह इतना थक चुका होता है कि उसका कुछ करने का मन नहीं करता. ऐसे इंसान को वो काम भी कठिन लगता है जिसे वह आसानी से कर सकता है. ऐसे में जरूरत होती है कुछ ऐसी प्रेरणादायक वचनों की जिसे पढ़कर वह जोश से भर जाएगा. हम आपको लेकर आए हैं ऐसे ही कुछ वचनों को जिन्हें दुनिया में सफल लोगों ने कहा या उन्हें अपने जीवन में अपनाया. इन्हें पढ़कर आप जोश से ओतप्रोत हो जाएंगे और आपका अगला पूरा हफ्ता अच्छा बीतेगा और खुश रहेंगे. आप इन मोटिवेशनल कोट्स को अपने माता पिता के साथ शेयर कर सकते हैं. इन कोट्स को आप सोशल मीडिया पर आप दोस्तों के साथ भी शेयर कर उनका दिन बना सकते हैं.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,गूगल प्लस, ट्विटर पर और डाउनलोड करें Inkhabar Android Hindi News App
Leave a Reply