नई दिल्ली. दिल्ली और एनसीआर के लोगों के लिए 4 दिसंबर से हौव्वा बना ऑड-ईवन नंबरों वाला फॉर्मूला आज से लागू हो गया है. नए साल का पहला दिन था, इसलिए उम्मीद के मुताबिक सड़कों पर गाड़ियों का रेला कम दिखा.
ऑड-ईवन स्कीम को कामयाब बनाने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खुद अपने मंत्रियों के साथ कार पूल करके घर से निकले. बीजेपी सांसद विजय गोयल ने साइकिल की सवारी की तो वहीं दिल्ली पुलिस और सिविल डिफेंस के वॉलंटियर्स भी सक्रिय थे. फिर भी कुछ लोगों ने मजबूरी में या फिर मनमानी के चलते ऑड तारीख पर ईवन गाड़ी चलाई.
शाम होते-होते ऐसे करीब सवा सौ लोगों का चालान भी कटा. केजरीवाल ने तो शुरुआती ढाई-तीन घंटे में ही स्कीम को सफल बता दिया था. हालांकि इस बात पर अब भी बड़ी बहस जारी है कि दिल्ली के प्रदूषण पर ऑड-ईवन स्कीम का कितना असर होगा.
वीडियो में देखें पूरा शो
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,गूगल प्लस, ट्विटर पर और डाउनलोड करें Inkhabar Android Hindi News App
Leave a Reply