live News

DC vs LSG Live: दिल्ली की धमाकेदार जीत, आखिरी ओवर में 210 रन का चेज, आशुतोष के छक्के ने लखनऊ को चटाई धूल!

नई दिल्ली: दिल्ली कैपिटल्स ने IPL-18 में लखनऊ सुपर जायंट्स को एक विकेट से हराकर रोमांचक जीत दर्ज की। 210 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम ने 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर जीत हासिल की। आशुतोष शर्मा ने शाहबाज अहमद की गेंद पर छक्का जड़ते हुए टीम को जीत दिलाई और 66 रन बनाकर नाबाद रहे।

आखिरी ओवर में दिल्ली को जीत के लिए 6 रन चाहिए थे, जबकि सिर्फ एक विकेट शेष था। लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने पहली गेंद पर मोहित शर्मा को स्टंपिंग करने का मौका गंवा दिया। इसके बाद मोहित ने एक सिंगल लिया, और तीसरी गेंद पर आशुतोष ने छक्का जड़कर मैच समाप्त कर दिया।

विशाखापट्टनम में खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। लखनऊ ने 8 विकेट खोकर 209 रन बनाए, जिसमें मिचेल मार्श ने 72 और निकोलस पूरन ने 75 रन की शानदार पारियां खेलीं। जवाब में दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही, और महज 7 रन पर टीम ने अपने तीन विकेट गंवा दिए। जैक फ्रेजर-मैगर्क (1), अभिषेक पोरेल (0) और समीर रिजवी (4) सस्ते में आउट हो गए।

इसके बाद 7वें नंबर पर आए आशुतोष शर्मा ने 31 गेंदों में नाबाद 66 रन की मैच जिताऊ पारी खेली। उन्होंने 5 चौके और 5 छक्के जड़े। उन्होंने पहले ट्रिस्टन स्टब्स के साथ 48 रन की साझेदारी की, फिर विपराज निगम के साथ 55 रन जोड़े। आखिरी विकेट के लिए 6 गेंदों पर नाबाद 19 रन की अहम साझेदारी कर दिल्ली को यादगार जीत दिलाई।

दोनों टीमों की प्लेइंग

दिल्ली कैपिटल्स: अक्षर पटेल (कप्तान), जैक फ्रेजर-मैगर्क, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा और मुकेश कुमार। ​​​​​​​इम्पैक्ट प्लेयर सब्सिट्यूट: करुण नायर, आशुतोष शर्मा, डोनोवॉन फरेरा, त्रिपुराना विजय, दर्शन नलकंडे।

लखनऊ सुपर जायंट्स: ऋषभ पंत (कप्तान), ऐडन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, डेविड मिलर, प्रिंस यादव, दिग्विजय राठी, शाहबाज अहमद, शार्दूल ठाकुर, और रवि बिश्नोई। इम्पैक्ट प्लेयर सब्सिट्यूट: एम सिद्धार्थ, अब्दुल समद, हिम्मत सिंह, अकाश सिंह, राजवर्धन हेंगरगेकर।

Mar 24, 2025 13:32 IST

दिल्ली ने जीता लगभग हारा हुआ मैच

दिल्ली कैपिटल्स ने कमाल कर दिया. आशुतोष शर्मा और विपराज निगम ने दिल्ली को हारी हुई बाजी जिता दी. इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 8 विकेट पर 209 रन बनाए थे. जवाब में एक समय दिल्ली कैपिटल्स ने 65 पर 5 और 113 रनों पर 6 विकेट गंवा दिए थे. फिर आशुतोष शर्मा ने 31 गेंद में 66 और विपराज निगम ने 15 गेंद में 39 रनों की पारी लखनऊ के जबड़े से मैच छीन लिया. आशुतोष मैच जिताकर नाबाद लौटे. उनके बल्ले से 5 चौके और 5 छक्के निकले.

Mar 24, 2025 23:12 IST

दिल्ली का 9वां विकेट गिरा

19वें ओवर में 192 रनों पर दिल्ली कैपिटल्स का 9वां विकेट गिर गया है. कुलदीप यादव रन आउट हुए. अब दिल्ली को 9 गेंद में 18 रन बनाने हैं. अच्छी बात यह है कि आशुतोष शर्मा क्रीज पर चले गए हैं.

Mar 24, 2025 23:00 IST

दिल्ली का आठवां विकेट गिरा

विपराज निगम के आउट होते ही फिर दिल्ली लड़खड़ा गई. मिचेल स्टार्क भी आउट हो गए हैं. वह पांच गेंद में दो रन ही बना सके. मैच फिर से लखनऊ की तरफ चला गया है.

Mar 24, 2025 22:14 IST

दिल्ली का पांचवां विकेट गिरा

सातवें ओवर में 65 के स्कोर पर दिल्ली कैपिटल्स का पांचवां विकेट गिर गया है. फाफ डु प्लेसिस 18 गेंद में 29 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें रवि बिश्नोई ने पवेलियन भेजा. अब ट्रस्टन स्टब्स और आशुतोष शर्मा क्रीज पर हैं.

Mar 24, 2025 21:58 IST

दिल्ली का स्कोर 17-3

तीसरे ओवर में 9 रन आए. दिग्वेश राठी पर फाफ ने एक चौका मारा तो अक्षर ने भी एक चौका लगाया. 3 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर तीन विकेट पर 17 रन है.

Mar 24, 2025 21:17 IST

लखनऊ का स्कोर 188/6

133 रनों पर लखनऊ का एक विकेट था. फिर 177 रनों पर 6 विकेट हो गए. आयुष बदोनी 04 और शार्दुल ठाकुर 00 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि, 18वें ओवर में 10 रन आ गए. अब स्कोर 6 विकेट पर 188 रन है.

Mar 24, 2025 20:50 IST

ऋषभ पंत का नहीं चला बल्ला

14वें ओवर में 161 रनों पर लखनऊ सुपर जायंट्स का तीसरा विकेट गिर गया है. ऋषभ पंत छह गेंद में खाता खोले बिना ही आउट हो गए. उन्हें कुलदीप यादव ने पवेलियन भेजा.

Mar 24, 2025 20:06 IST

मिचेल मार्श की फिफ्टी

7वें ओवर में मिचेल मार्श ने फिफ्टी पूरी कर ली है। उन्होंने 21 बॉल पर अर्धशतक पूरा किया है। दूसरी ओर निकोलस पूरन ने विपराज के इस ओवर में लगातार दो छक्के लगाए। ओवर की 5वीं बॉल पर समीर रिजवी से पूरन का कैच ड्रॉप हो गया। आखिरी बॉल पर भी पूरन ने छक्का लगाया।

Mar 24, 2025 19:54 IST

लखनऊ सुपर जायंट्स का पहला विकेट गिरा

पांचवें ओवर में 46 के स्कोर पर लखनऊ का पहला विकेट गिर गया है. एडन मार्करम युवा विपराज निगम की गेंद पर छक्का लगाने के प्रयास में कैच आउट हुए. बाउंड्री लाइन पर मिचेल स्टार्क ने उनका कैच लपका. मार्करम ने 13 गेंद में 15 रन बनाए.