Advertisement

live News

टीम इंडिया ने रचा इतिहास! 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा, 9 महीनों में रोहित की कप्तानी में दूसरी ICC ट्रॉफी

नई दिल्ली: टीम इंडिया ने फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने 252 रनों के लक्ष्य को 48 ओवर में हासिल कर लिया।

9 महीने में रोहित शर्मा का दूसरा ICC खिताब

बतौर कप्तान रोहित शर्मा के लिए यह जीत बेहद खास रही, क्योंकि 9 महीनों में यह उनका दूसरा ICC खिताब है। उन्होंने पिछले साल 29 जून को भारत को T20 वर्ल्ड कप का चैंपियन भी बनाया था।

 

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती।

न्यूजीलैंड : मिचेल सैंटनर (कप्तान), विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियम्सन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मैट हेनरी, काइल जैमीसन और विलियम ओरूर्क।

Mar 9, 2025 22:16 IST

भारत ने जीता खिताब, फाइनल में न्यूजीलैंड को हराया

भारत ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया है. इसके साथ ही टीम इंडिया ने कीवियों से 25 साल पुराना हिसाब बराबर किया. भारत ने 12 साल बाद एक बार फिर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया. फाइनल में पहले खेलने के बाद न्यूजीलैंड ने 251 रन बनाए थे. जवाब में टीम इंडिया ने 49 ओवर में 6 विकेट पर 254 रन बनाए. भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 76 रनों की पारी खेली. वहीं केएल राहुल 34 रनों पर नाबाद लौटे.

Mar 9, 2025 20:58 IST

भारत का स्कोर 183/3

38 ओवर के बाद भारत का स्कोर 3 विकेट पर 183 रन है. श्रेयस अय्यर 58 गेंद में 48 रन पर हैं. वह 2 चौके और दो छक्के लगा चुके हैं. अक्षर पटेल 34 गेंद में एक चौके के साथ 22 रन पर हैं. भारत को अब जीत के लिए 72 गेंद में 69 रन बनाने हैं.

Mar 9, 2025 19:40 IST

भारत का शतक पूरा

17 ओवर में भारत का स्कोर 100 के पार हो गया है. रोहित शर्मा 60 गेंद में 68 रन पर हैं. वह 7 चौके और 3 छक्के लगा चुके हैं. शुभमन गिल 42 गेंद में एक छक्के के साथ 27 रन पर हैं. भारत को अब जीत के लिए 152 रन बनाने हैं.

Mar 9, 2025 18:01 IST

पारी के आखिरी ओवर में ब्रेसवेल की फिफ्टी

न्यूजीलैंड की पारी के आखिरी ओवर में माइकल ब्रेसवेल ने फिफ्टी पूरी की।

Mar 9, 2025 16:53 IST

न्यूजीलैंड का स्कोर 150 पार, रोहित से कैच ड्रॉप हुआ

35वें ओवर में न्यूजीलैंड की टीम ने 150 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। अक्षर के ओवर की चौथी बॉल पर डेरिल मिचेल ने दो रन लेकर टीम को 150 पार पहुंचाया। इसी ओवर की 5वीं बॉल पर रोहित शर्मा से कैच ड्रॉप हुआ।

Mar 9, 2025 15:34 IST

कुलदीप ने विलियम्सन को पवेलियन भेजा

13वें ओवर में कुलदीप ने अपना दूसरा विकेट लिया। ओवर की दूसरी बॉल कुलदीप ने सामने की तरफ फेंकी, फ्लिक शॉट खेलने की कोशिश में केन विलियम्सन कुलदीप को ही वापस कैच दे बैठे। केन ने 14 बॉल पर 11 रन बनाए।

Mar 9, 2025 15:06 IST

न्यूजीलैंड का पहला विकेट गिरा

8वें ओवर में 57 के स्कोर पर कीवी टीम का पहला विकेट गिरा. वरुण चक्रवर्ती ने विल यंग को LBW आउट किया. वह 23 गेंद में 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

Mar 9, 2025 14:59 IST

रचिन रवींद्र ने हार्दिक पर जड़े 2 चौके और एक छक्का

चौथा ओवर काफी महंगा रहा. हार्दिक पांड्या ने इस ओवर में 16 रन दिए. रचिन रवींद्र ने उनपर एक छक्का और दो चौके लगाए. 4 ओवर के बाद कीवी टीम का स्कोर बिना किसी विकेट के 26 रन है. विल यंग 08 और रचिन रवींद्र 16 रन पर हैं.

Mar 9, 2025 14:06 IST

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले बॉलिंग करेगी टीम इंडिया

न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच के लिए टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है. टीम इंडिया पहले बॉलिंग के लिए मैदान पर उतरेगी.

Advertisement