Live News

Advertisement

live News

Parliament Winter Session Live: संसद का शीतकालीन सत्र 12 बजे तक स्थगित, अडानी मुद्दे पर कांग्रेस ने किया हंगामा

Parliament Winter Session Live: संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू होकर 20 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान 16 विधेयक पेश करने की तैयारी है, जिसमें 5 नए विधेयक होंगे। सदन में सबसे ज्यादा वक्फ बिल पर चर्चा होने की संभावना है। इधर शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने देश को संबोधित किया। उन्होंने नेता विपक्ष राहुल गांधी पर हमला किया।

Parliament Winter Session Live:  संसद का शीतकालीन सत्र 12 बजे तक स्थगित, अडानी मुद्दे पर कांग्रेस ने किया हंगामा

live News

किस खिलाडी पर होगी पैसों की बारिश, दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा आईपीएल का मेगा ऑक्शन

IPL Mega Auction 2025 Live Updates: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मेगा ऑक्सन जेद्दा में हो रहा है। ये नीलामी 24 नवंबर से 25 नवंबर तक चलेगी. आज मेगा औक्सन का पहला दिन है। बड़े-बड़े प्लेयर्स पर आज होगी पैसो की बारिश। सबकी नजरें ऋभ पंत से लेकर  केएल राहुल जैसे बड़े-बड़े प्लेयर्स पर होगी.

आईपीएल मेगा ऑक्शन में श्रेयश अय्यर पर सबकी नजर रहेगी, बता दे श्रेयश इस समय काफी अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं. अय्यर का बल्ला  सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में जमकर गरजा था। उन्होंने गोवा के खिलाफ मात्र 47 गेंद में शतक ठोक डाला। अय्यर ने 57 गेंदों में 130 रनों  की दमदार पारी खेली थी।

किस टीम के पास कितना बैलेंस  :

  • मुंबई इंडियंस: 55 करोड़ रुपये
  • पंजाब किंग्स: 5 करोड़ रुपये
  • दिल्ली कैपिटल्स: 73 करोड़ रुपये
  • सनराइजर्स हैदराबाद: 45 करोड़ रुपये
  • राजस्थान रॉयल्स: 41 करोड़ रुपये
  • चेन्नई सुपर किंग्स:55 करोड़ रुपये
  • लखनऊ सुपर जायंट्स: 69 करोड़ रुपये
  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: 83 करोड़ रुपये
  • गुजरात टाइटन्स: 69 करोड़ रुपये
  • कोलकाता नाइट राइडर्स: 51 करोड़ रुपये

स्टार्क का टूटेगा रिकॉर्ड

आईपीएल नीलामी एक इत्तिहास की बात करें तो अभी तक सबसे महेंगे प्लेयर जो बीके है, वो ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क हैं। आईपीएल 2024 की नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स सबका रिकॉर्ड तोड़ते हुए स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपये में ख़रीदा था. ऑक्शन से पहला सवाल उठ रहा है, कि क्या आज स्टार्क का रिकॉर्ड टूटेगा?

 

किस खिलाडी पर होगी पैसों की बारिश, दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा आईपीएल का मेगा ऑक्शन

live News

15 मिनट और फिर तय हो जाएगा NDA या INDIA किसपर कौन भारी? आज होगा फैसला

Maharashtra and Jharkhand Assembly Election Results 2024: महाराष्ट्र और झारखंड में किसकी सरकार बनेगी वो थोड़ी देर में सामने आ जायेगा। बता दें कि महाराष्ट्र में 288 सीटें हैं, जिसमें बहुमत के लिए 145 सीटों की जरूरत है। वहीं झारखंड विधानसभा में 81 सीटें हैं, जिसमें बहुमत के लिए 42 सीटों की आवश्यकता है।

सोरेन जीतेंगे बाजी?

झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में मतदान हुआ। पहले चरण में 13 नवंबर को 43 सीटों पर 66.65% वोटिंग हुई तो दूसरे चरण में 20 नवंबर को 38 सीटों पर 68 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ है। झारखंड में मुख्य मुकाबला NDA (भाजपा-एजेएसयू) और INDIA गठबंधन (झामुमो-कांग्रेस) के बीच है।

फडणवीस या उद्धव कौन मारेगा मैदान

महाराष्ट्र विधानसभा की सभी 288 सीटों पर 20 नवंबर को मतदान हुआ था। महाराष्ट्र में पिछले 3 दशक में सबसे ज्यादा वोटिंग हुई है। 2019 में 61.4% वोट पड़े थे, जो कि इस बार 65.11% हुई। राज्य में कुल 158 दल मैदान में थे। इसमें 6 बड़ी पार्टियां दो हिस्से में बंटकर चुनाव लड़ रही थी। बीजेपी की अगुआई में शिवसेना( शिंदे गुट) और अजित पवार की एनसीपी चुनाव लड़ रही है। वहीं उद्धव ठाकरे की शिवसेना, शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस और कांग्रेस महा विकास अघाड़ी बनकर चुनावी मैदान में है।

 

15 मिनट और फिर तय हो जाएगा NDA या INDIA किसपर कौन भारी? आज होगा फैसला

live News

छिड़ने वाली है भयंकर जंग! नेतन्याहू पर एक दूसरे के खिलाफ खड़े हुए पश्चिमी देश, अमेरिका हो गया अकेला

नई दिल्ली। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिमिनल कोर्ट यानी ICC ने अरेस्ट वारंट जारी किया है। इसके बाद से पश्चिमी देश आपस में ही बंट गए हैं। न्यूज एजेंसी AP के अनुसार अमेरिका ने इस वारंट को मानने से इंकार कर दिया है। वहीं ब्रिटेन, इटली,कनाडा और नीदरलैंड और इटली ने कहा है कि अगर नेतन्याहू उनके देश में आते हैं तो उन्हें अरेस्ट कर लेंगे।

भड़का अमेरिका

अमेरिका ने ICC के आदेश को मानने से साफ़ इंकार कर दिया है। व्हाइट हाउस की प्रवक्ता कैरीन जीन पियरे ने अदालत के फैसले पर सवाल उठाया है। उन्होंने इसे जल्दबाजी बताया। बता दें कि अमेरिका के ICC का सदस्य नहीं है। इटली के रक्षा मंत्री गुइडो क्रोसिटो ने बयान जारी कर कहा है कि उनका देश ICC के नियमों को मानेगा। वो इस चीज को मानने से इंकार करते हैं कि हमास और नेतन्याहू एक जैसे हैं लेकिन अगर इजरायली पीएम इटली आएँगे तो उन्हें हम गिरफ्तार कर लेंगे।

आपस में बंट गए यूरोपीय देश

ICC का सदस्य होने के कारण ब्रिटेन और कनाडा ने भी कहा है कि वो नेतन्याहू को अपनी धरती पर गिरफ्तार कर लेंगे। हालांकि पीएम ऑफिस से भी कहा गया कि इजरायल को खुद को रक्षा करने का अधिकार है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का कहना है कि ICC का सदस्य होने के नाते वो नियमों का पालन करेंगे। बता दें कि ज्यादातर यूरोपीय देशों ने नेतन्याहू को गिरफ्तार करने की बात कही है। वहीं अमेरिका, हंगरी और अर्जेटीना ने इसका विरोध किया है।

 

 

मरीजों के जाते ही मुस्लिम डॉक्टर ने लड़की के उतार दिए सारे कपड़े, इंजेक्शन लगाकर बेहोश किया और फिर….

चीन क्या अमेरिका का भी हुलिया बिगाड़ देगी भारतीय सेना की सबसे खूंखार रेजिमेंट्स, सीधे काटती है दुश्मनों का गला

 

छिड़ने वाली है भयंकर जंग! नेतन्याहू पर एक दूसरे के खिलाफ खड़े हुए पश्चिमी देश, अमेरिका हो गया अकेला

live News

40 दिनों में जड़ से खत्म हो जाएगा स्टेज-4 कैंसर, पूर्व क्रिकेटर ने बीमारी ठीक करने वाली चीजों की बताई लिस्ट

नई दिल्ली। दो वर्षों तक कैंसर से जंग लड़ने के बाद क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी ने इस रोग को हरा दिया है। नवजोत कौर सिद्धू अब कैंसर फ्री हो चुकी हैं। सिद्धू ने गुरुवार को ऐलान किया कि उनकी पत्नी का पॉजिट्रॉन एमिशन टोमोग्राफी यानी पीईटी स्कैन किया गया है, जिससे पता चला है कि अब वह कैंसर फ्री हैं।

आयुर्वेद बना सहारा

पूर्व क्रिकेटर ने अमृतसर स्थित अपने आवास पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि उनकी पत्नी ने स्टेज 4 कैंसर को लाइफस्टाइल और डाइट में बदलाव करके कैंसर को हराया है। डाइट में सिर्फ कुछ चीजों को शामिल करके सिर्फ 40 दिनों में कैंसर को हराया जा सकता है। सिद्धू ने कहा कि डॉक्टरों ने उनके इलाज की तीसरी स्टेज के दौरान शुरुआत में कहा कि सिर्फ 3-4 फीसदी चांसेज थे बचने के। डॉक्टर ने पूरी तरह से जवाब दे दिया था।

इन चीजों का करें सेवन

स्टेज-4 कैंसर से जूझती रहीं नवजोत कौर ने कहा कि आयुर्वेद ने उन्हें नवजीवन दिया है। उन्होंने विश्व को एक संदेश दिया कि आयुर्वेद पद्धति से कैंसर जैसे असाध्य रोग का उपचार किया जा सकता है। नवजोत कौर ने बताया कि कच्ची हल्दी, लहसुन, नीम, तुलसी, दाल चीनी, काली मिर्च, लौंग,छोटी इलाचयी, आंवला, चुकंदर, गाजर, अदरक आदि का सेवन करके कैंसर को हरा सकते हैं।

सदमे में चले गए थे

अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि अप्रैल 2022 में जब वो जेल में बंद थे, तब उनकी पत्नी को कैंसर की पुष्टि हुई। नवजोत की पत्नी ने उन्हें बताया तक नहीं और अकेले ही इस रोग से लड़ती रहीं। जब नवजोत का ऑपरेशन हुआ तब मुझे पूर्व सांसद को पता चला। मुझे पता चला तो सदमे में आ गया था।

 

बिस्तर पर जानवर बनकर घिनौनी हरकत करता पति, दोस्तों के साथ हमबिस्तर होने के लिए मजबूर की गई ये मिस वर्ल्ड

चीन क्या अमेरिका का भी हुलिया बिगाड़ देगी भारतीय सेना की सबसे खूंखार रेजिमेंट्स, सीधे काटती है दुश्मनों का गला

 

40 दिनों में जड़ से खत्म हो जाएगा स्टेज-4 कैंसर, पूर्व क्रिकेटर ने बीमारी ठीक करने वाली चीजों की बताई लिस्ट
Advertisement