आपने देखा होगा कि बाजार में प्याज के नाम से कई शैम्पू बिकते हैं. इसका इस्तेमाल खूबसूरत और लंबे बालों के साथ-साथ पिंपल फ्री त्वचा के लिए भी किया जा सकता है. प्याज में सल्फर की मात्रा होने के कारण यह कोलेजन उत्पादन को बढ़ाता है. हेयर फॉलिकल्स को स्ट्रांग बनाता है.
नई दिल्ली: प्याज का इस्तेमाल हमेशा मसाले और सलाद के तौर पर किया जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके कई फायदे भी हैं. आपने देखा होगा कि बाजार में प्याज के नाम से कई शैम्पू बिकते हैं. इसका इस्तेमाल खूबसूरत और लंबे बालों के साथ-साथ पिंपल फ्री त्वचा के लिए भी किया जा सकता है. प्याज में सल्फर की मात्रा होने के कारण यह कोलेजन उत्पादन को बढ़ाता है. हेयर फॉलिकल्स को स्ट्रांग बनाता है. एंटीमाइक्रोबियल एलिमेंट होने के कारण प्याज का रस स्कैल्प इंफेक्शन, डैंड्रफ दूर करता है. प्याज का रस को स्कैल्प पर लगाने से ब्लड फ्लो बढ़ता है. यह हेयर ग्रोथ को प्रमोट करता है. इस जूस को लगातार लगाने से बाल गिरना बंद हो सकता है. आइए जानते है प्याज़ को अलग अलग समस्याओं में कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं।
बीपी कंट्रोल करता है
प्याज में फ्लेवोनोइड्स और ऑर्गनोसल्फर जैसे तत्व पाए जाते हैं जो ब्लड प्रेशर को कंट्रोल रखने के साथ ही हार्ट अटैक और स्ट्रोक के खतरे को कम करते हैं.
पिपंल को करता कंट्रोल
अगर आपके पिंपल होते हैं तो आप शुद्ध नारियल तेल और प्याज के रस को मिलकर उसे पिम्पल पर लगा दीजिए वह जड़ से खत्म हो जाएगा.
बाल को बनाता मजबूत
प्याज का रस बालों की जड़ों को स्वस्थ और मजबूत बनाता है. इसके लिए आप प्याज का रस निकालकर उसमें अंडे और नारियल का तेल मिलाकर हेयर मास्क की तरह लगाएं. ऐसा करने से एक हफ्ते में आपके बाल लंबे और घने हो जाएंगे।
कफ से दिलाए छुटकारा
जिन लोगों को खांसी होती है वे लोग प्याज को काटकर पॉलीथिन में डालकर उसमें अपने पैरों को डालें और मोजा पहन लें। दो तीन घण्टे ऐसा करने से आपका कफ बाहर निकल जाएगा.
Also read…