Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • सर्दियों में डेली रुटीन मेकअप का रखें ध्यान, अपनाएं ये कुछ स्टेप्स स्कीन करेगी ग्लो

सर्दियों में डेली रुटीन मेकअप का रखें ध्यान, अपनाएं ये कुछ स्टेप्स स्कीन करेगी ग्लो

सर्दियों का मौसम त्वचा के लिए थोड़ा कठोर होता है। सर्द हवाओं के कारण त्वचा में रूखापन बढ़ने लगता है। यही वजह है कि मेकअप भी बहुत सावधानी से करने की जरूरत होती है।

Advertisement
Follow these few steps and your skin will glow
  • January 11, 2025 11:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 days ago

नई दिल्ली : सर्दियों का मौसम त्वचा के लिए थोड़ा कठोर होता है। सर्द हवाओं के कारण त्वचा में रूखापन बढ़ने लगता है। यही वजह है कि मेकअप भी बहुत सावधानी से करने की जरूरत होती है। जिस तरह गर्मियों में मेकअप करते समय ध्यान रखना जरूरी होता है कि मेकअप लंबे समय तक टिका रहे और पसीना न आए, उसी तरह सर्दियों में मेकअप करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है, वरना आपकी खूबसूरती निखरने की बजाय आपका लुक खराब हो सकता है। आमतौर पर सर्दियों के दौरान ज्यादातर महिलाएं मेकअप से जुड़ी ये गलतियां करती हैं।

डेली रुटीन

डेली रुटीन में हल्का मेकअप किया जाता है, इसके अलावा शादियों के सीजन से लेकर कई त्योहार भी सर्दियों के दिनों में पड़ते हैं और अगर इन मौकों पर मेकअप करना है, तो कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना जरूरी है। आइए जानते हैं सर्दियों के दिनों में मेकअप करते समय किन बातों का ध्यान रखना सबसे ज्यादा जरूरी है।

मॉइस्चराइजर

कई महिलाएं मेकअप करने से पहले मॉइश्चराइजर नहीं लगाती हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि चेहरा ऑयली लगेगा। सर्दियों में तो मेकअप से पहले मॉइश्चराइजर लगाना और भी जरूरी हो जाता है। अगर आप अपने चेहरे पर मॉइश्चराइजर नहीं लगाते हैं, तो ड्राई स्किन की वजह से आपका बेस त्वचा में ठीक से ब्लेंड नहीं हो पाता है। मेकअप केकी, पैची और क्रैक्ड लग सकता है।

गलत फाउंडेशन चुनना

मौसम के हिसाब से मेकअप प्रोडक्ट बदलना भी जरूरी है। ज्यादातर महिलाएं अपने साथ एक ही तरह का मेकअप रखती हैं और हर मौसम में उसका इस्तेमाल करती हैं। सर्दियों के लिए मैट फिनिश की तुलना में लिक्विड या क्रीम फाउंडेशन बेहतर होता है, क्योंकि यह ड्राई स्किन को हाइड्रेट रखने में मदद करता है, जिससे फ्लॉलेस लुक पाने में मदद मिलती है।

ब्राइट कलर का इस्तेमाल

सर्दियों में लाइट शेड्स का इस्तेमाल करने की कोशिश करनी चाहिए। इस मौसम के हिसाब से ब्राइट कलर अच्छा लुक नहीं देते हैं। खासकर अगर आप उन लोगों में से हैं जिन्हें नैचुरल लुक पसंद है, तो बेबी पिंक, ब्राउन, पीच कलर जैसे लाइट शेड्स चुनें। इससे आपकी स्किन फ्रेश दिखेगी।

लिपस्टिक को सीधे होठों पर लगाना

सर्दियों में होठ भी काफी रूखे हो जाते हैं। लिपस्टिक लगाने से पहले होठों पर मॉइश्चराइजर लगाना चाहिए और कुछ देर तक उसे देखने के बाद लिपस्टिक लगानी चाहिए। इससे आपको होठों पर अच्छी फिनिश मिलेगी और दरारें भी नहीं दिखेंगी। अगर होठों पर ज़्यादा रूखापन है, तो पहले हल्के स्क्रब से एक्सफोलिएट करें और फिर लिप बाम लगाने के बाद लिपस्टिक लगाएं।

क्रीम बेस्ड मेकअप का इस्तेमाल न करें

सर्दियों में त्वचा में नमी कम होती है, इसलिए क्रीम बेस्ड मेकअप का इस्तेमाल करना बेहतर होता है। कई बार इस पर ध्यान न देने की वजह से त्वचा रूखी हो सकती है और आप असहज महसूस करने लगती हैं। सर्दियों में फाउंडेशन से लेकर ब्लश आईशैडो, हाइलाइटर, कंसीलर तक सभी ब्यूटी प्रोडक्ट्स क्रीम बेस पर ही चुनने चाहिए। इससे आपको नेचुरल और ड्यूई लुक मिलता है।

यह भी पढ़ें :-

आखिर.. लोग आंखों के समंदर में कैसे डूब जाते हैं ? जानें इसके पीछे का साइंस

Advertisement