घर बैठे बनाएं होली के लिए नेचुरल कलर्स, फॉलो करें ये टिप्स

होली रंगो का त्योहार माना जाता है। देश में होली का त्योहार को धूमधाम से मनाया जाता है। लेकिन होली पर केमिकल रंगो का उपयोग आपके त्वचा और चेहरे को नुकसान पहुंचा सकता है. इस बीच आइए जानते है कि आप घर पर नेचुरल कलर कैसे बना सकते है.

holi organic colors 2025
  • March 10, 2025 2:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 weeks ago

नई दिल्ली: होली रंगो का त्योहार माना जाता है। देश में होली का त्योहार को धूमधाम से मनाया जाता है। लोग इस त्योहार के दिन एक-दूसरे को रंग लगाकर बधाई देते हैं। घरों में तरह-तरह के पकवान बनते हैं। होली के त्योहार के दिन बच्चों और युवाओं में अलग तरह का जोश देखने को मिलता है। लेकिन होली पर केमिकल रंगो का उपयोग आपके त्वचा और चेहरे को नुकसान पहुंचा सकता है. इस बीच आइए जानते है कि आप घर पर नेचुरल कलर कैसे बना सकते है.

होम मेड कलर्स

इन्फेक्शन और स्किन एलर्जी से बचने के लिए ऑर्गेनिक रंगों से ही होली खेलनी चाहिए। ऐसे में रंगों को अपने घर पर ही तैयार कर सकते है। इसके लिए आपको कुछ फ्लावर्स और फल की जरूरत होती है। इसकी मदद से आप ऑर्गेनिक रंग बनाकर सेफ होली खेल सकते हैं।

गुलाब की पंखुड़ियां

नेचुरल गुलाल बनाने के लिए गुलाब की पखुंडियों की जरूरत होगी। इससे रंग बनाना बहुत ही आसान है । इसके लिए आपकों ताजा गुलाब की पंखुड़ियों को तोड़ना है। इसके आप तोड़ी हुई पंखुड़ियों को अच्छे से साफ करके सुखा लें. फिर आप गुलाबी पखुंड़ियों को पीसकर उसका पाउडर बना सकते है। इससे आपका नेचुरल गुलाबी रंग घर पर ही बनकर तैयार हो जाएगा।

roses

गेंदे के फूल

गेंदे के फूल से आप पीला और नारंगी रंग तैयार कर सकते है। इसके लिए भी आपको ताजा गेंदे की जरूरत होगी। गेंदे के फूल की पंखुड़ियां को तोड़ लें। उसे अच्छे से धोकर साफ कर के लें फिर उसे सुखाकर बारीकी से पीस लेना है। आपका पीला गुलला बनकर तैयार हो जाएगा।

गाजर

गाजर से नांरगी और संतरी रंग तैयार किया जा सकता है। इसके लिए आपको गाजर को अच्छे से धोकर कद्दूकस करन होगा जैसे हलवा बनाने के लिए किया जाता है। कद्दूकस करने के बाद इसे धूप में सुखाकर लेना है। इसके बाद इससे पीसकर आप इसका पाउडर बना सकते हैं.

हल्दी

हल्दी से एक प्राकृतिक पीला रंग तैयार किया जा सकता है। हल्दी में एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो त्वचा के लिए लाभकारी होते हैं। होली पर नेचुरल पीला रंग तैयार कर सकते है। इसके लिए आप हल्दी को बारीकी से पीसकर पाउडर बना कर जार में स्टोर कर लें ।

हल्दी

पलक

पलक से आपको नेचुरल ग्रीन रंग मिलेगा। इसके लिए आपको पालक की पत्तियां अच्छे से धोकर उबालना है। उबालने के बाद पालक को अच्छे से धूप में सुखा लें। इसके बाद आप इसे मिक्सी में पीसकर कर इसका पाउडर बनाकर जार में रख लें।

चुकंदर

गुलाल जैसा गहरा लाल रंग पाने के लिए आपको चुंकदर की जरूरत होगी। इसके लिए चुंकदर को दो भागों में बांटा ले, फिर कद्दूकस कर लें। कद्दूकस करने के बाद सूती कपड़ा ले और निचोड़ लें। निचोड़ने के बाद जो चुंकदर बचेगा उसे धूप में सुखा लें। सूखने के बाद इसे पीसकर पाउडर बना लें। आपका गहरा लाल रंग तैयार है।

ये भी पढ़ें: IIFA में बजा लापता लेडीज का डंका, एक साथ जीते 10 अवार्ड्स, जानें कौन-कौन सी कैटिगरीज