क्या Periods में दवाई लेना ठीक? जानिए इसके Side Effects

नई दिल्ली: किशोर लकड़ियों और महिलाओं के लिए पीरियड्स के दौरान दवाएं लेना आम बात है। पीरियड्स के दौरान कुछ महिलाएं और लड़कियां अक्सर दवाएं लेती हैं। वहीं, कुछ महिलाओं के पीरियड्स वाकई काफी दर्दनाक होते हैं। इन महिलाओं के साथ एक समस्या यह है कि उनके पास दवा लेने के अलावा कोई तरीका नहीं बचता है।

डॉक्टर के मुताबिक दवा के नियमित सेवन से कभी-कभी पेट में दर्द, जी मिचलाना, उल्टी और दस्त की समस्या हो सकती है। इसलिए आपको कभी भी पीरियड्स के दौरान बार-बार दवा लेने की लत नहीं लगानी चाहिए। पेट में दर्द और ऐंठन होने पर गर्म पानी पिएं या गर्म पानी की बोतल से सिकाई करें। लेकिन हर बार दवाई लेना सेहत के लिए अच्छा नहीं होता है।

 

पीरियड्स में बार-बार दवा लेना कितना सही?

आपको जानकर हैरानी होगी कि पीरियड्स के दौरान बार-बार दवाएं लेने से आपका पेट कुछ हद तक खराब हो सकता है। इतना ही नहीं इससे पेट में अल्सर और आंतरिक रक्तस्राव का खतरा भी बढ़ जाता है। दवा लेने पर पेट खराब होने का खतरा रहता है, इसलिए डॉक्टर हमेशा इन्हें खाने या दूध के साथ ही लेने की सलाह देते हैं।

 

सावधानी से खाएं दवा

जानकारी के लिए बता दें, दवा हमेशा इंटरनल ब्लीडिंग के जोखिम को बढ़ाती है। इसके चलते ब्‍लीडिंग लंबे समय तक हो सकती है। जिन महिलाओं को भारी फ्लो या ब्लीडिंग होता है। उन्हें दवा लेने से पूरी तरह बचना चाहिए। और अगर उन्हें दवा लेनी है, तो उन्हें दवा के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए।

 

हो सकता है नुकसान

आमतौर पर, पीरियड्स के दौरान ली जाने वाली दवाएं वे होती हैं उसके कई साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं। उनमें सिरदर्द, मतली, मिजाज और रक्त के थक्के जैसी समस्याएं शामिल हैं। मासिक धर्म की सभी दवाओं के दुष्प्रभाव नहीं होते हैं। लेकिन कुछ गंभीर हैं। इन्हें लेने से पहले डॉक्टर की सलाह बहुत जरूरी है।

 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और आम जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें. इनख़बर इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

 

यह भी पढ़ें

 

मुल्तानी मिट्टी से धोएं बाल, एक ही बार में हो जाएंगे मुलायम व बेहद ख़ूबसूरत

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक

 

 

 

Latest news